मस्जिद चौक से निकला जुलूस, गूंजा पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा, दहशतगर्दों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मुतालबा ? Khabar 36 Garh news chhattisgarh

जो चीज़ सबसे ज़्यादा लोगों को जन्नत में दाखिल करेगी, वह ख़ौफ-ए-खुदा और हुस्न अखलाक है

मआशरे ने मौन रैली निकाल अपर कलेक्टर ठाकुर को सौंपा मेमोरेंडम, पहलगाम हादसे के कसूरवारों को कड़ी सजा देने का किया मुतालबा
Mohammad Nazir Hossain chief editor khabar 36 Garh news chhattisgarh
खैरागढ़ छुईखदान गंडई न्यूज़
जिला मुस्लिम मआशरा केसीजी ने आतंकवादियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई का मुतालबा करते हुए बरोज जुमा, 25 अप्रैल को बाद नमाजे जुमा मस्जिद चौक से मौन जुलूस निकाला जो जय स्तंभ चौक, आंबेडकर चौक होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचा जहां मआशरे ने सदर द्रोपदी मूर्मू के नाम कलेक्टर को मेमोरेंडम सौंपा।
मआशरे ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी मजम्मत करते हुए कहा कि कश्मीर के पहलगाम में दहशतगर्दों की जानिब से किए गए कायराना हमले में 27 बेकसूर शहरियों की जाने चली गई। दहशतगर्दों के हमले ने पूरे मुल्क को झकझोर कर रख दिया है। जिला खैरागढ़, छुईखदान, गंडई (केसीजी) का मुस्लिम मआशरा भी हमले से रंजीदा है। इस दौरान जिला मुस्लिम समाज के सदर सज्जाक खान, खैरागढ़ नपा के नायब सदर अब्दुल रज्जाक खान, जिला नायब सदर अरशद हुसैन, बानी जफर हुसैन खान, शमशुल होदा खान, जिला महामंत्री व गंडई सदर जाबिद खान, जिला मुस्लिम समाज के खजांची हाज़ी रिज़वान मेमन, खलील कुरैशी, जिला मुस्लिम समाज के सेक्रेटरी मोहम्मद याहिया नियाज़ी, छुईखदान सदर निजामुद्दीन खान, फारुख मेमन, शेख कलीम खान, असीर खान, नसीम खान, डॉ. मकसूद अहमद, याकूब खान, सैय्यद अल्ताफ अली, जुनैद खान, अय्यूब सोलंकी व नदीम मेमन, हाजी तनवीर मेमन, हाजी मुर्तजा खान, रहीम बख्श, अमीन मेमन, मतीन अशरफ़, सलीम सोलंकी, इरफ़ान मेमन, शकील सोलंकी, जाफर झाड़ूदिया, सादिक मोतीवाला, तारिक अमान, राजा सोलंकी, लक्की सोलंकी, बाबू खान, सद्दाम मेमन, माजिद खान, इरशाद खान, शेख जाहिद, तालिब मेमन व फारुख सोलंकी सहित सैकड़ों की तादाद में मौजूद लोगों ने दहशतगर्दों की इस कायराना हरकत की पुरजोर मजम्मत करते हुये राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल की गैर मौजूदगी में अपर कलेक्टर सुरेंद्र सिंह ठाकुर को सौंपे ज्ञापन में कहा कि हम भारत सरकार से अपील करते है कि आतंकवादियो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए और इन्हें पनाह देने वाले देश पाकिस्तान के खिलाफ भी कड़ी कार्रवई की जाए।
रैली में शामिल लोगों ने कलेक्टोरेट पहुंचने तक पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद की तख्ती लिए हुए थे। इस दौरान वे आतंकवाद मुर्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।
