अंगूठा लगाकर महीनों का राशन डकार दिया पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ,राशन पानी को तरसते मुड़पार निवासी ? Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur

पूर्व सरपंच प्रतिनिधि राहुल बर्मन के द्वारा उपभोक्ताओं से अंगूठा लगा कर यह कह दिया जाता है कि राशन अगले महीना मिलेगा

अंगूठा लगाकर महीनों का राशन डकार दिया पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ,राशन पानी को तरसते मुड़पार निवासी

@ जनसंख्या 26सौ है जो 14 वार्ड में विभक्त है जिसमें 903 राशन कार्ड धारी है राशन का उपभोग करते है
Mohammad Nazir Hossain chief editor khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur
सीपत न्यूज़,,,, बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम मुड़पार कौड़ीया में राशन और पानी को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है l यहां की लगभग जनसंख्या 26सौ है जो 14 वार्ड में विभक्त है जिसमें 903 राशन कार्ड धारी है राशन का उपभोग करती है l गर्मी की भीषड़ त्रासदी से ग्रामवासी जूझ रहे हैं इस ग्राम पंचायत मुड़पार के सरपंच दिलीप मन्नेवार ने बताया कि गांव में लगभग 25 हैंडपंप है जिसमें दो हैंड पंप से ही पानी आ रही है बाकी सूखी हुई है l मोहल्ले में किसी के यहां बोर लगी होने के कारण पानी मुश्किल से मिल पा रहा है बता दे कि यहां राशन को लेकर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि राहुल बर्मन के द्वारा उपभोक्ताओं से अंगूठा लगा करके यह कह दिया जाता है कि राशन आपको अगले महीना मिलेगा और उन्हें खरी खोटी सुना कर डांट कर डपटकर कर भगा दिया जाता है इस तरह ग्रामीण अपने खुद के राशन के लिए भी मारामारी कर रहे हैं l ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया की गर्मी अभी शुरू नहीं हुए हैं और गांव में विकराल में जल संकट सताने लगी हुई हम जैसे तैसे पानी को पानी की व्यवस्था कर लेते हैं लेकिन भूखे जानवरों और पालतू जानवरों की हालत बद से बदतर हो रही है नदी तालाब कुआं नल हैंडपंप सूखा हुआ है अब हम जाएं तो जाए कहां प्रशासन से हम निवेदन करते हैं कि हमें पानी और राशन की व्यवस्था कर हम ग्रामीणों को जीवन बचाये l राशन के मामले को लेकर फूड इंस्पेक्टर आशीष धर दीवान ने कहा कि मुड़पार में राशन से संबंधित शिकायत की जानकारी मिली है इसे मैं संज्ञान में लेते हुए राशन दुकान संचालक के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई करूंगा और इसके बारे में उच्च अधिकारी को अवगत भी कराऊंगा l क्या कहते हैं ग्राम पंचायत मुड़पार के सरपंच जनप्रतिनिधि ग्रामवासी जरा सुनिए l
