ग्राम खम्हरियां में महिलाओं ने नशा के खिलाफ खोला मोर्चा,अब पीना एवं बेचना बंद करें, नशामुक्त बनाएंगे गांव :- श्वेता खांडेकर ? Khabar 36 Garh is news sipat ntpc bilaspur

महिलाओं के साथ ही पंचायत सरपंच पंच की जिम्मेदारी है गांव को नशामुक्त करना


@ सीपत क्षेत्र में इस तरह के नशामुक्ति अभियान चलाकर ग्राम जुहली कारीछापर में नशामुक्त गांव बन गया है अब खम्हरियां की पारी है आगे लुतरा धनिया की पारी है

@ महिलाओं के साथ ही पंचायत सरपंच पंच की जिम्मेदारी है गांव को नशामुक्त करना
Mohammad Nazir Hossain chief editor khabar 36 Garh is news sipat ntpc bilaspur
सीपत न्यूज़:- सीपत पुलिस के लगातार गांव गांव पहुंचने से लोगों में आईं जागरूकता साथ ही ग्राम पंचायत खम्हरियां के महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि नशामुक्त गांव बनाएंगे और शराब पीने वाले व शराब बिक्री करने वालों को अब नहीं छोड़ेंगे आज शाम को माता चौरा में खम्सहरियां सरपंच श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर उपसरपंच बुधवारा साहू एवं पंच सहित महिलाएं बैठक में हुएं शामिल जहां ग्राम पंचायत खम्हरियां में नशा नशीली पदार्थ के सेवन करने से पूरे गांव परेशान त्रस्त है गांव में मोटर सायकल के मोडिफाईड सायलेंशर का उपयोग से गांव में अत्यधिक आवाज से ग्रामीणों को परेशानी होना रात में युवा वर्ग का ग्रुप बाजी एवं अवैध शराब बिक्री इससे गांव के महिलाएं परेशान होकर नशामुक्ति अभियान चलाकर गांव में नशामुक्त गांव बनाएंगे दर्जनों महिलाओं ने नारे लगाते हुए शराब पीने वाले व शराब बिक्री करने वाले को अब नहीं छोड़ेंगे और महिलाओं के इस अभियान में सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने पूरा जोर शोर से सहयोग देने का भरोसा दिया है और साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में ऐसे ही हर गांव में नशामुक्ति अभियान में महिलाएं आगे आएं तो समाज में बदलाव आना तैए है सीपत क्षेत्र में इस तरह के नशामुक्ति अभियान चलाकर ग्राम जुहली कारीछापर में नशामुक्त गांव बन गया है अब खम्हरियां की पारी है आगे लुतरा धनिया की पारी है महिलाओं के साथ ही पंचायत सरपंच पंच की जिम्मेदारी है अपने गांव को नशामुक्त गांव बनाने में इस मौके पर पंच गौरी सोनझरी, अंजली जौहर, शांतिबाई गोंड, दीपिका जायसवाल, गौरी सोनझरा, पुष्पारानी साहू, संतोषी देवी केवट, कुलसुम बेगम, सविता, रेखा बाई, संतोष लास्की ,लक्ष्मी प्रसाद पाण्डेय, कादर खान, महेश लास्की, रवि टंडन, रामकुमार, रामप्रसाद यादव, इरफ़ान मिर्ज़ा,कैलाश, मणिशंकर ,चरण दास
महंत सहित महिला व ग्रामीण मौजूद रहे
