ओवरलोड वाहनों से टूटा पुल: चंद्रप्रकाश सूर्या की पहल पर ग्रामीणों को मिली राहत की उम्मीद, कलेक्टर ने दिया शीघ्र निर्माण का भरोसा ? Khabar 36 Garh news bilaspur

बिलासपुर कलेक्टर ने जल्द ही पुल का निर्माण कार्य शुरू कराने का दिया आश्वासन

ओवरलोड वाहनों से टूटा पुल: चंद्रप्रकाश सूर्या की पहल पर ग्रामीणों को मिली राहत की उम्मीद, कलेक्टर ने दिया शीघ्र निर्माण का भरोसा
Mohammad Nazir Hossain chief editor khabar 36 Garh news bilaspur
बिलासपुर न्यूज़। ग्राम पंचायत गतौरा को जयरामनगर-बिलासपुर से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों जर्जर और जानलेवा बना हुआ है। इस मार्ग पर बना एक पुल पूरी तरह जर्जर हो गया है, जिससे गुजरना हर नागरिक के लिए जोखिम भरा है। क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा और इस गंभीर समस्या को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रतिनिधि, आदरणीय चंद्रप्रकाश सूर्या जी ने तत्काल संज्ञान लिया और इसके स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाए।
नागरिकों की जान जोखिम में डाल के आवागमन कर रहें नागरिकों के सुरक्षा एवं उनके हितों को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य सभापति स्वास्थ एवं परिवार कल्याण प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश सूर्या द्वारा (NTPC अधिकारी) शैलेश चौहान को क्षतिग्रस्त हुए पुल के बारे में जानकारी देते हुए NTPC के राखड़ गाड़ियों के ओवर लोड भर्ती के कारण ग्रामीणों तथा यात्रियों की समस्या से अवगत कराया एवं शीघ्र अतिशीघ्र क्षतिग्रस्त पुल ने निर्माण की मांग को लेकर श्री सूर्या ने बिलासपुर कलेक्टर महोदय से बात की जिसपर कलेक्टर साहब ने जल्द ही पुल का निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया।
चंद्रप्रकाश सूर्या की सक्रिय पहल और कलेक्टर से सकारात्मक चर्चा के बाद, अब ग्रामीणों को शीघ्र ही इस जर्जर पुल के नव निर्माण की उम्मीद बंधी है।