मस्तूरी जनपद में स्थायी समितियों का हुआ गठन: नितेश सिंह ठाकुर शिक्षा स्थायी समिति एवं कृषि स्थायी समिति के सभापति बने मनोज खरे ? Khabar 36 Garh news masturi Bilaspur Chhattisgarh

ग्रामीण विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम , जनहित में देगा दूरगामी परिणाम: सीईओ जे आर भगत


मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा और सीईओ जेआर. भगत ने सभी नवचयनित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि अब जल्द ही सामान्य सभा की बैठक आयोजित कर विकास योजनाओं की दिशा तय की जाएगी।
ग्रामीण विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम , जनहित में देगा दूरगामी परिणा: सीईओ जे आर भगत

Mohammad Nazir Hossain chief editor khabar 36 Garh news masturi Bilaspur
मस्तूरी न्यूज़। मस्तूरी जनपद पंचायत में मंगलवार को चुनावी प्रकिया के तहत स्थायी समिति का गठन किया गया। जिसमें पांच प्रमुख विभागों के लिए सभापति और सदस्य निर्विरोध रूप से चयनित किए गए।
दोपहर 12 बजे मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा और जनपद सीईओ जेआर. भगत की देखरेख में हुई। निर्धारित समय सीमा के भीतर, दोपहर 2 बजे तक चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूर्ण कर ली गई। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर शिक्षा स्थायी समिति का सभापति चुना गया।
इस समिति के सदस्य धरम भार्गव, राकेश शर्मा, ज्वाला प्रसाद बंजारे, श्रीमती अनिता गुप्ता रहेंगे। वही वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सीपत जनपद सदस्य मनोज खरे को कृषि स्थायी समिति का सभापति नियुक्त किया गया। इस समिति के सदस्य मंजू देवी कुर्रे, श्रीमती लवंगलता, कार्तिक राम पटेल, श्रीमती चांदनी रात्रे, श्रीमती प्रतिभा अंचल रहेंगे। संचार एवं संकर्म स्थायी समिति के सभापति ओमप्रकाश गौरहा (राजू पंडित) व सदस्य धरम भार्गव, राकेश शर्मा, श्रीमती अनिता गुप्ता, उषा देवी केवट रहेंगे।
सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति के सभापति श्रीमती सरिता नरेंद्र नायक व सदस्य: देवेंद्र कृष्णन, हेमचंद भार्गव, श्रीमती अंजनी भास्कर पटेल, श्रीमती लक्ष्मी बाई पोर्ते रहेंगे। इसी प्रकार सामान्य प्रशासन स्थायी समिति का भी गठन किया गया। इस अवसर पर मस्तूरी जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बाई सोनवानी, उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर सहित सभी नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मौजूद रहे।
मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा और सीईओ जेआर. भगत ने सभी नवचयनित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि अब जल्द ही सामान्य सभा की बैठक आयोजित कर विकास योजनाओं की दिशा तय की जाएगी।आगे की योजना स्थायी समितियों के गठन के साथ ही ग्राम विकास की योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जाएगी। शासन की मंशा के अनुरूप, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। मस्तूरी जनपद पंचायत में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत स्थायी समिति गठन का यह चरण ग्रामीण विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है जो जनहित में दूरगामी परिणाम देगा।
