बिलासपुर

जनसमस्या शिविर में समस्या लेकर पहुची कुली की 85 वर्षीय शाहीन बाई, एसडीएम ने मंच से उतरकर छुए पैर,अधिकारी के सरलता, ने जीता लोगों का दिल

मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़

एसडीएम महेश शर्मा शाहीन बाई से पूछा की कुली से सीपत कैसे आई है अम्मा…शाहीन बाई ने बताया कि वह बस से आई है। फिर क्या एसडीएम में 5 सौ का नोट निकालकर हाथ मे दिया और झुककर पैर छुए,आशीर्वाद लिया




खम्हरियां। सीपत के मंगल भवन में आयोजित खण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर,साल के अंतिम पड़ाव में कई मायनों में खट्टी मीठी यादें छोड़ गया है। शिविर में भाजपा व कांग्रेस नेताओं के बीच हुए तकरार और तीखी बहस का गवाह तो कई लोग बने। चर्चा का बाजार भी गर्म है लेकिन इसी बीच शिविर में लोगों ने विकासखंड के अनुविभागीय अधिकारी का अनोखा और सरलता भरे रूप को देखा। जिसकी सभी ओर तारीफ हो रही है


बताते चलें कि सोमवार को सीपत में जोन स्तर पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुलझाने जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में बिलासपुर जिला का अंतिम ग्राम कुली की 85 वर्षीय वृद्ध महिला शाहीन बाई साहू प्रधानमंत्री आवास की समस्या को लेकर अधिकारियों के पास पहुची, झुकी हुई कमर और डंडे के सहारे धीरे धीरे शिविर में मंच के करीब आई तो मंच पर बैठे मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा नीचे उतर गए उनके साथ तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी नीचे आ गए और एसडीएम ने शाहीन बाई को कुर्सी पर बैठाकर समस्या सुनी पास ही मौजूद सीपत तहसीलदार श्रीमती माया अंचल और नायब तहसीलदार राहुल कौशिक को मौखिक शिकायत पर जांच कर समस्या का समाधान करने को निर्देशित किया । समस्या सुनने के बाद एसडीएम महेश शर्मा शाहीन बाई से पूछा की कुली से सीपत कैसे आई है अम्मा…शाहीन बाई ने बताया कि वह बस से आई है। फिर क्या एसडीएम में 5 सौ का नोट निकालकर हाथ मे दिया और झुककर पैर छुए,आशीर्वाद लिया फिर विनम्र शब्दो मे घर जाने को कहा एसडीएम की इस सरलता पर लोग कायल हो गए।

Back to top button
error: Content is protected !!