फाइनल मुकाबले में मोपका ने पंधी को हराकर बना विजेता

मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़

सीपत न्यूज
सीपत क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुड़ी में क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्र के आसपास खिलाड़ियों ने भाग लिया क्रिकेट क्लब देउरपारा के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार 15001/ रूपए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल सोनवानी सभापति जिला पंचायत बिलासपुर के द्वारा राष्ट्रगान से शुरू किया गया क्रिकेट का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत गुड़ी देउरपारा क्रिकेट क्लब साथी के द्वारा किया गया जिसमें मोपका वर्सेज पंधी के मध्य फाइनल मैच खेला गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल सोनवानी रहे व आयोजन की अध्यक्षता जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिलेश यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलेद्र कौशिल, कमल गुप्ता, अज़हर खान, सरपंच शांति दुर्गा साहू, सहित अतिथियों के उपस्थिति में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल सोनवानी ने प्रथम पुरस्कार 15001 व कप दुसरा पुरस्कार अभिलेश यादव जनपद पंचायत सदस्य व महामंत्री सीपत भाजपा मंडल के द्वारा 8,000 व कप तीसरा पुरस्कार सरपंच शांति दुर्गा साहू 4,000 रूपए व कप चौथा पुरूस्कार चंद्रमणि साहू के द्वारा 2000 रूपए व कप का पुरस्कार वितरण किया गया वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए मोपका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 90 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया जवाब में पंधी की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 78 रनों पर ही पूरी टीम सीमट गई और मोपका ने फाइनल में कब्जा करते हुए विजयी हुए जंहा फाइनल मैच देखने उमड़ी भीड़ में रोमांच से भरा रहा आसपास के खेलप्रेमी रहे उपस्थित