



ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर : शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुल्ताननार में सरपंच श्री सन्तोष कुमार सारथी, उप सरपंच श्री पुनीराम साहु शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री नन्द कुमार पटेल, माखन साहु,श्री शशी पटेल पंच,नन्द कुमार पटेल प्रधान पाठक श्री नरेंद्र कुमार लहरे,श्री योगेश पटेल सहायक शिक्षक बच्चे आदी के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस 2,0 एक पेड़ माँ के नाम तहत बादाम,आम ,कटहल ,नीम गुलमोहर अमरूद नीबू पौधे आदि पेड़ लगाये गये
