बिलासपुर

बहुउद्देशीय एवं बहुआयामी चेतना अभियान के तहत जिले के समस्त स्कूली छात्रों को जागरूक करने किया “समग्र छात्र जागरूकता अभियान कार्यक्रम” का आगाज? Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh

कार्यक्रम में यातायात, महिला एवं बाल अपराध, साइबर अपराध, नशा मुक्ति, मोबाइल की लत, बुजुर्गों के अधिकार एवं सम्मान, पर्यावरण आदि अनेक विषय पर होगा कार्यशाला


जिले के चारों विकास खंड में प्रत्येक शनिवार को चिन्हित विद्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में होगी इस कार्यक्रम का आयोजन


🔹 कार्यक्रम में यातायात, महिला एवं बाल अपराध, साइबर अपराध, नशा मुक्ति, मोबाइल की लत, बुजुर्गों के अधिकार एवं सम्मान, पर्यावरण आदि अनेक विषय पर होगा कार्यशाला।

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़  बिलासपुर:-  जिला पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे “चेतना अभियान” के तहत नियमित रूप से चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के विभिन्न चरणों के क्रम में जिला एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में “समग्र छात्र जागरूकता अभियान” का आज “स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज हायर सेकंडरी स्कूल बिलासपुर” से शुभारंभ किया गया। चेतना अभियान के विभिन्न सभी जागरूकता कार्यक्रम को समेकित रूप में प्रति शनिवार जिले के सभी विकासखंड में नियमित रूप से छात्र जागरुकता कार्यक्रम के रूप में आयोजित कर संचालित किए जाने हेतु निर्धारित किया गया है।
 इसी क्रम में आज *”समग्र छात्र जागरूकता अभियान” का विधिवत शुभारंभ जिला कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह एवं सम्माननीय अभ्यागतो के गरिमामय आगमन एवं नागरिक संगठनों, छात्र छात्राओं, माता-पिता, अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकगणों के विशाल उपस्थिति एवं सहभागिता में दोपहर 12:15 बजे से प्रारम्भ हुआ।
   कार्यक्रम के प्रारंभ के पूर्व विद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक अतिथियों का तिलक लगाकर, पुष्पवर्षा और आरती के साथ अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। अतिथियों को एन सी सी के स्काउट छात्राओं द्वारा पायलेटिंग कर मुख्य मंच तक लाया गया। तत्प्श्चात बालिकाओं द्वारा माँ सरस्वती वंदना के गुंजन के साथ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया।
          इसके पश्चात स्काउट गाइड के छात्रों के द्वारा मुख्य अभ्यागतों एवं अतिथियों को सम्मानपूर्वक मंचासीन किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ से किया गया।तत्प्श्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे द्वारा स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम के उद्देश्य, रूपरेखा और मुख्य विषय के बारे में अवगत कराया गया।
        इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा   सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन कर यातायात, साइबर, नशामुक्ति, नारी जागरण, महिला एवं बाल अपराध, मोबाइल एडिक्शन/ लत, चेतना शियान आदि पर आधारित नृत्य,गायन, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से उपस्थित छात्र छात्राओं एवं गणमान्य जनो को विशेष संदेश दिया गया।
           इस दौरान समुदाय की सहभागिता से कानून का क्रियान्वयन संभव है -यह बात सेजस मल्टीपरपज स्कूल दयालबंद बिलासपुर में आयोजित दिनांक 12/07/25 को “समग्र छात्र चेतना अभियान” के तहत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधन करते हुए कहा कि “जागरुक समाज ही सच्ची नागरिकता का कर्तव्य निभा सकती है” ये उद्गगार विघार्थियों को संबोधित करते हुए श्री रजनेश सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने कहा तथा जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सावधानी बरतने एवं सुरक्षित व संयम जीवन जीने हेतु संकल्प लिया जाना चाहिए।
          मुख्य अतिथि द्वय जिला कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह द्वारा अपने संबोधन में विषय आधारित जागरूकता के सम्बंध में छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान जिला न्यायालय से विशेष रूप से उपस्थित ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेड द्वितीय श्रेणी रिया चक्रवर्ती एवं जैन द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण में महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित विविध अपराधों के संबंध में विभिन्न प्रावधानों एवं उपबंधों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई ।
            जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित विशेषज्ञो, मास्टर ट्रेनर एवं अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात, महिला एवं बाल अपराध, साइबर अपराध, नशा उन्मूलन, मोबाइल की लत, पर्यावरण जागरूकता, सियान चेतना आदि विभिन्न विषयों पर आधारित विस्तृत चर्चा और व्याख्यान दिया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं से तत्सबन्ध में विभिन्न प्रकार के प्रश्नोत्तर करके बच्चों के प्रश्नों के जिज्ञासाओं को शांत भी किया गया बच्चों ने बड़ी तन्मयता और सक्रियता के साथ आज के इस विशेष कार्यक्रम का गंभीरता पूर्वक श्रवण किया।
      इस कार्यक्रम में जिला एवं पुलिस प्रशासन सहित महिला बाल विकास, RTO, विधिक सेवा प्राधिकरण, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभिन्न विभागों ने अति सक्रियता के साथ चेतना के सातों आयामों पर विस्तृत जानकारियां छात्र-छात्राओं को प्रदान करने हेतु कार्यक्रम को प्रत्येक स्तर पर जन-जन तक पहुंचाने एवं प्रत्येक स्कूल के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के सातों चरण से अवगत कराए जाने हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के संबंध में विचार व्यक्त किये।  

         उद्बोधन एवं विषय व्याख्यानमाला के पश्चात सभी क्लास के 1-1 सर्वाधिक नम्बर अर्जित करने वाले उत्कृष्ट प्रतिभावान छात्र छात्राओं का मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया वहीं नगर के अति वरिष्ठ नागरिकों (बुजुर्गों) को पुष्प गुच्छ एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया एवं उपस्थित सभी अति सम्मानीय अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान गया।


          कार्यक्रम के समापन पूर्व उपस्थित समस्तजनों को यातायात नियमों के प्रति सदैव संवेदनशीलता के साथ पालन किए जाने एवं सदैव निष्ठावान रहने हेतु मास्टर ट्रेनर उमाशंकर पांडे के द्वारा मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में शपथ दिलाई गई। मुख्य अभ्यागतों के गरिमामयी आगमन एवं उपस्थित सभी जनो के विशेष सहभागिता हेतु कृतज्ञता के साथ आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम समापन पश्चात अतिथियों को विद्यालय परिसर के बाहर तक एनसीसी स्काउट के द्वारा वाहन तक बड़े ही कृतज्ञता पूर्वक वाहन तक सी आफ कर पुनः विद्यालय परिसर में उक्त कार्यक्रम किया जाने का आह्वान किया गया।
               समग्र छात्र जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं एवं आमजन को यातायात की पाठशाला के तहत यातायात के नियमों एवं प्रावधानों के संबंध में, चेतना विरुद्ध महिला अपराध के तहत महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के संबंध में विधिक प्रावधानों एवं सुरक्षा के उपाय के संबंध में छात्र-छात्राओं को बताई गयी। चेतना विरुद्ध नशा के तहत युवाओं एवं आमजन में बढ़ रहे नशा के प्रभाव एवं उसके दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए लोगों को नशा छोड़ने एवं आने वाले भविष्य के बेहतर निर्माण के संबंध में अभ्यागत व विशेषज्ञों के द्वारा विशेष व्याख्यान दिया गया।
           आओ सवेरे कल अपना के तहत बालक बालिकाओं एवं छात्रों में मोबाइल के प्रति लत एवं मुख्य धारा से भटकने की प्रवृत्ति को रोकने हेतु खेल एवं अन्य के माध्यम से सकारात्मक दिशा की ओर ले जाकर राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विशेष प्रयास के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं बालकों को समझाइस दी गयी।
        सियान चेतना अभियान के तहत अति वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान के भाव विकसित करना तथा उनके सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु सदैव लोगों के मन में पूज्य मानवीय दृष्टिकोण विकसित कर बुजुर्गों के सेवा सुश्रुषा एवं कुशल क्षेम के प्रति जागरूक रहने लोगों को समझाइस दी गयी।
           कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन विभाग के द्वारा तत्काल लाइसेंस बनाने हेतु कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें इच्छुक छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जनों का त्वरित लर्निंग लाइसेंस बनाया गया निर्मित लर्निंग लाइसेंस के रजिस्ट्रेशन की प्रति जिला कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हाथों तत्काल ही संबंधित विद्यार्थी को वितरित भी किया गया।
            चेतना पर्यावरण मित्र के तहत लोगों को पर्यावरण के प्रति सदैव जागरूक रहते हुए सतत विकास के क्रम में स्वच्छ हवा एवं जलवायु हेतु अधिक से अधिक पौधा लगाने एवं पृथ्वी को हरियाली से आच्छादित करने हेतु अपील करते हुए जागरुक किया गया। कार्यक्रम के अंत में समस्त छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व प्राचार्य के द्वारा छात्र-छात्राओं के विशेष सहयोग से मानव श्रृंखला बनाकर हाथों में यातायात एवं अन्य विषयों पर आधारित तख्तियां लेकर आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन तथा किसी भी प्रकार के अपराध से दूर रहने हेतु नारा लगाते हुए यातायात जागरूकता रैली निकाली गई।
                 संपूर्ण “समग्र छात्र जागरूकता अभियान कार्यक्रम” के तहत मुख्य अतिथियों के साथ मंच पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, सुश्री रिची जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय श्रेणी) सुश्री रिया चक्रवर्ती, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी, श्री असीम माथुर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर श्री आनंद तिवारी अध्यक्ष शाला विकास समिति, श्री सुरेश सिंह कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल अधिकारी, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ चंदना पाल, प्राचार्य ने किया, श्री लाल चंद मोहले एसडीओपी मस्तूरी, श्री उमाशंकर पांडेय, सु श्री मीनाक्षी पांडेय केन्द्र प्रशासक सक्ती एवं अन्य गणमान्य नागरिकगण विशेष रूप से मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!