बिलासपुर

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं,राशन दुकान संचालन में सरपंच पति की मनमानी  ?  Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh

ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश



Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर, 15 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर दराज से आए सैकड़ों ग्रामीणों की निजी और सामुदायिक समस्याएं इत्मीनान से सुनी और अधिकारियों को जल्द निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनदर्शन में आए किसानों से चर्चा कर खेती-किसानी के ताजा हालात और खाद-बीज की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल एवं एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी ने भी लोगों की समस्याएं सुनी।
साप्ताहिक जनदर्शन में सकरी तहसील के ग्राम देवरीकला के ग्रामीणों ने सरपंच पति के विरूद्ध राशन दुकान संचालन में मनमानी की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच रूपमणी सूर्यवंशी के पति श्री शत्रुहन सूर्यवंशी के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन मनमाने तरीके से किया जा रहा है। वे राशन देने के लिए ग्रामीणों को अंगूठा लगाने घर आने बोलते है और यदि कोई नहीं आता है तो उसे राशन नहीं दिया जाता है। बिना किसी मुनादी के राशन का वितरण किया जाता है और वितरण के समय राशन 200-300 ग्राम कम दिया जाता है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की  शिकायत को गंभीरता से लेते हुए खाद्य नियंत्रक को जांच के निर्देश दिए है। नगर पंचायत मल्हार की अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी कैवर्त ने नगर पंचायत मल्हार में स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिक बिजली बिल आने की शिकायत की। इस मामले को विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता देखेंगे। बेलतरा तहसील के ग्राम निपनिया के मुस्लिम समाज द्वारा समाज के लिए कब्रिस्तान हेतु जगह दिलाने आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने पत्र एसडीएम बिलासपुर को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सेमरताल निवासी श्री दिलीप सूर्यवंशी ने आवास मंे रोजगार सहायक द्वारा फर्जीवाड़ा करने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि ग्राम रोजगार सहायक ने दिलीप सूर्यवंशी के आवास का पैसा गलत तरीके से दूसरे व्यक्ति के खाते में डाल दिया है, जिससे उनका घर अभी तक अधूरा है। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को जांच के निर्देश दिए है। कोटा ब्लॉक के ग्राम करहीकछार निवासी श्रीमती उर्मिला बैगा ने अपनी पुत्री निधि का आधार कार्ड बनवाने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि पुत्री का चयन आदिवासी कन्या छात्रावास कोटा मंे हो गया है लेकिन आधार कार्ड नहीं होने के कारण प्रक्रिया बाधित हो रही है। कलेक्टर ने आवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को भेजा। रतनपुर तहसील के ग्राम सिंघरी निवासी श्री महेंद्र साहू ने जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनकी 70 डिसमिल कृषि भूमि में से 20 डिसमिल पर दो लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। कलेक्टर ने इस मामले को एसडीएम को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। 

Back to top button
error: Content is protected !!