शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर की नई तशकील का भव्य आयोजन ? Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh

कार्यक्रम का आगाज़ तिलावत-ए-कुरआन और नात-ए-पाक से किया गया, जिसने महफिल को नूरानी बना दिया

Mohammad Nazir Hossain chief editor Raipur Chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ रायपुर, राजधानी रायपुर के बैजनाथपारा स्थित मुस्लिम हॉल में शहर सीरतुन्नबी कमेटी की नई तशकील (बॉडी गठन) का एक भव्य और रूहानी आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आगाज़ तिलावत-ए-कुरआन और नात-ए-पाक से किया गया, जिसने महफिल को नूरानी बना दिया। इस मुबारक मौके पर शहर की जानी-मानी शख्सियतों और उलेमा-ए-किराम ने शिरकत की। जिनमें विशेष रूप से अल्हाज कारी सैय्यद अशफ़ाक अंजुम साहब (इमाम, जामा मस्जिद रायपुर), अल्हाज कारी इमरान साहब (इमाम, जामा मस्जिद बैरनबाजार) सहित शहर की कई मस्जिदों के इमाम हजरात की मौजूदगी रही।
मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सलीम राज और एडवोकेट सैय्यद फ़ैज़ल रिज़वी मौजूद रहे। साथ ही सीरत कमेटी के फाउंडर मेंबर्स, विभिन्न मस्जिदों के मुतवल्ली, समाजसेवी और रायपुर शहर के दानिशमंद हजरात ने बड़ी तादाद में इस प्रोग्राम में शिरकत की। इस मौके पर सीरत कमेटी रायपुर की नई बॉडी का गठन किया गया, जिसमें सरपरस्त और बॉडी मेंबरों की नियुक्तियाँ की गईं। कमेटी के नवनियुक्त सदर मोहम्मद सोहेल सेठी ने प्रोग्राम में पधारे सभी मेहमानों और अवाम का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।
