बिलासपुर

नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम ? Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh

चाय पर चर्चा में  कलेक्टर ने विकसित भारत में पंचायतों की भूमिका पर डाला प्रकाश


Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर, 15 जुलाई 2025/ नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रिय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया जा रहा है ၊ आज इस कार्यक्रम में चाय पे चर्चा में विकसित भारत में पंचायतों की भूमिका व राष्ट निर्माण में पंचायतो की भूमिका विषय में चर्चा की गई ၊ इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी एवं कलेक्टर  श्री संजय अग्रवाल  उपस्थित हुए ၊  

     प्रशिक्षण में प्रतिभागियों से चर्चा करते हुए कलेक्टर  ने आधुनिक व विकसित भारत के निर्माण में पंचायत व निर्वाचित प्रतिनिधियों को किस प्रकार कार्य करना चाहिए इस विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला ၊ उन्होने पंचायतों व ग्रामीण क्षेत्रो में सतत विकास की अवधारणा पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।  ग्रामीण क्षेत्रो में भूजल के गिरते स्तर , वर्षा के जल का उचित प्रबंधन , वृक्षारोपण , पर्यावरण संरक्षण , आने वाली पीढ़ियों के लिए सपनों का भारत कैसे विकसित करें , फसल चक्र में परिवर्तन करने हुए अधिक आमदनी देने वाली फसलों के लिए प्रोत्साहित करना  जैसे विषयों पर अपने विचार रखें। इसके साथ ही योजना का लाभ सभी को मिले , सरकारी भूमि से अतिक्रमण रोकने का प्रयास करना ,नशाखोरी से युवाओं को बचाना , ग्रामीण समस्याओं या झगड़ों का गांव में ही समाधान आदि अनेक विषयों पर अपने विचार रखते हुए सामाजिक , आर्थिक , व राजनीतिक सशक्तीकरण करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए जनप्रतिनिधियों का आव्हान किया। प्रशिक्षण में जिला पंचायत सदस्य श्री गोविंद राम यादव, श्रीमती भारती नीरज माली, श्रीमती अरुणा चंद्र प्रकाश सूर्या, श्रीमती अंबिका विनोद साहू, श्रीमती राधा खिलावन पटेल, श्री निरंजन सिंह पैकरा, श्रीमती अनिता राजेंद्र शुक्ला, श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास, श्री दामोदर कांत, सतकली बावरे और श्रीमती जय कुमारी प्रभु जगत ने भाग लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!