बिलासपुर

बिलासपुर जिले में जमकर बारिश अब तक 435.3 मि.मी. बारिश दर्ज,सीपत में 444.9 मि.मी  ? Khabar 36 Garh news bilaspur chhattisgarh


Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर 16 जुलाई 2025/ बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक   435.3 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 334.4 मि.मी. से 100.9 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 631.5 मि.मी. बेलगहना तहसील में और सबसे कम बारिश 335.9 मि.मी. बोदरी में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिल्हा तहसील में 438.7 मि.मी., मस्तूरी में 410 मि.मी., तखतपुर में 397.6 मि.मी., कोटा में 339.2 मि.मी., सीपत में 444.9 मि.मी., बेलतरा में 379 मि.मी., रतनपुर में 459.3 मि.मी., सकरी में 458.3 मि.मी. और पचपेड़ी तहसील में 397.2 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1202.3 मि.मी. है।   

Back to top button
error: Content is protected !!