नवागांव मचखंडा मामला; नीलम सूर्यवंशी ने फांसी लगाई मौक़े पर मौत ? Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur


बैंकिंग न्यूज़
Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत : सीपत क्षेत्र के नवागांव में बद्री प्रसाद सूर्यवंशी पिता स्वर्गीय बहोरिक सूर्यवंशी 42 साल निवासी नवागांव मचखंडा बजरंगबली खोली मोहल्ला थाना सीपत जिला बिलासपुर दिनांक 17.07.2025 को रात्रि में थाना सीपत में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बेटी नीलम सूर्यवंशी उम्र 18 वर्ष निवासी नवागांव मचखंडा जो कि सीता देवी स्कूल नवागांव में कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई की है आज दिनांक 17.07.2025 को रोज की तरह पति-पत्नी काम करने के लिए निकल गए थे घर में नीलम सूर्यवंशी अकेली थी सबसे छोटी लड़की दीपंकर स्कूल से शाम करीबन 6:00 बजे घर आई जो घर के सामने भीड़ भाड़ था अंदर जा कर देखी तो उसकी दीदी नीलम सूर्यवंशी अपने कमरे के अंदर सीलिंग पंखा में दुपट्टा से फांसी लगा ली है जिससे मृत्यु हो गया है कि रिपोर्ट पर थाना सीपत में मर्ग इंटीमेशन लिया गया है तथा शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम chc सीपत में कराया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट अप्राप्त है जांच में प्रथम दृष्टया फांसी लगाने से ही आत्महत्या करना पता चला है किस कारण से फांसी लगाई गई है जिसकी जांच की जा रही है। जांच जारी है।