बिलासपुर

मस्तूरी एसडीएम शर्मा की पहल से 48 घंटे में नन्ही बच्ची को दिया स्थाई जाति प्रमाण पत्र

मोहम्मद नज़ीर हुसैन

सीपत,,,,,, सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर थीम के तहत छत्तीसगढ़ सरकार की मनसा के अनुरूप लोगों को स्थाई जाति प्रमाण पत्र के लिए भटकना अब नहीं पड़ेगा जिसके तहत मस्तूरी अनुविभागीय दण्डा अधिकारी महेश शर्मा व मस्तूरी तहसीलदार अभिषेक राठौर के द्वारा मस्तूरी विकासखंड के ग्राम किरारी के रहने वाले दीनू गेंदले की बच्ची को जन्म के 48 घंटे बाद ही उन्हें स्थाई जाति प्रमाण पत्र तत्कालीन घर में जा कर उनके माता पिता को दिया गया यह पहला ऐसा अवसर है जब किसी विकासखंड स्तर पर इतने कम समय में किसी बच्ची का स्थाई जाति प्रमाण पत्र राजस्व अधिकारी के द्वारा मौके पर जाकर दिया गया हो प्रशासन की इस पहल को लोगों की सराहना प्रशंसा मिल रही है वहीं सरल स्वभाव के मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा के इस कार्य से नन्ही दीप्ति को भविष्य में शिक्षा और रोजगार की दिशा में नया मुकाम प्राप्त होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!