बिलासपुर

हैंडपंप के आसपास, नालियों एवं तालाब के घाटों की सफाई  शिविरार्थियो के द्वारा किया गया

मोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

00 रा.से.यो. का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम ऊनी (खम्हरियां) में

 सीपत:- लाल बहादुर शास्त्री कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बलौदा का राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम ऊनी जिला बिलासपुर में दिनांक 20 दिसंबर  से 26 दिसंबर तक विषय ग्रामीण विकास में युवा नरवा गरवा घुरवा बारी के संबंध में सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित हो रहा है  षष्ठम दिवस पर  प्रातः 6:00 प्रभात फेरी के साथ दिन का शुभारंभ हुआ उसके पश्चात शिविरार्थी एवं ग्राम वासियों ने योग एवं व्यायाम किया उसके बाद परियोजना कार्य के अंतर्गत ग्राम ऊनी के हैंडपंप के आसपास, नालियों एवं तालाब के घाटों की सफाई  शिविरार्थियो के द्वारा किया गया तथा आज के बौद्धिक सत्र में नरेश रत्नाकर करने डेवलपमेंट मनोज हंसराज ने जैविक खाद की उपयोगिता नीलकंठ यादव ने छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति एवं संस्कार एवं विद्याशंकर पाटनवार एवं भारत भूषण कौशिक ने जेनेरिक एवं एथिकल दवाई का महत्व विषय पर अपना वक्तव्य दिया, उसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थियों ने ग्राम संपर्क किया गया उसके बाद रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता अंधविश्वास से संबंधित शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत किया इस शिविर के कार्यक्रम अधिकारी जगदीश पाटनवार श्रीमती ज्योति सिंह शिविर सहयोगी भूपेंद्र कुमार पाटनवार जटाई गोराई नीलकंठ यादव अमित मरावी अरुण नेताम व शिविरार्थि के रूप में अजय श्रीवास योगेश पटेल भाग्यवान विनय पटेल हर्ष शुक्ला दिवेश आकांक्षा यादव किरण भास्कर प्रियंका पूजा जगत संजना निर्मलकर प्रमिला ठाकुर आदि उपस्थित है ।

Back to top button
error: Content is protected !!