sipat NTPC

जुहली लौटे फौजी अभिषेक सिंह का तिरंगे संग स्वागत, बाजे – गाजे, फूलों और जयघोष के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया ? Khabar 36 Garh news bilaspur

सीआरपीएफ में चयन के बाद लाडले अभिषेक सिंह का जुहली में तिरंगा सम्मान

सीआरपीएफ अभिषेक सिंह का जोरदार स्वागत ग्राम पंचायत जुहली में

अभिषेक सिंह की मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति ने यह मुकाम दिलाया, गांव में उसके आगमन ने हम सभी को गौरवान्वित किया है:- त्रिभुवन पोर्ते पिता

Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत । जुहली गांव के युवा अभिषेक सिंह ने अपने बुलंद हौसले और मेहनत से सीआरपीएफ में चयन पाकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जैसे ही वह नीमच (मध्यप्रदेश) में 6 माह की कठोर ट्रेनिंग पूरी कर पहली बार अपने गांव लौटे, जुहली में ऐतिहासिक उत्सव सा नज़ारा देखने को मिला। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों, तिरंगा रैली, फूलमालाओं, गुलाल और आतिशबाजी से उनका भव्य स्वागत किया। अभिषेक सिंह, जो कि ग्राम पंचायत जुहली की सरपंच श्रीमती चन्देश्वरी त्रिभुवन पोर्ते के सुपुत्र हैं, को देखने और स्वागत करने के लिए गांव में जनसैलाब उमड़ पड़ा। यह दृश्य केवल किसी विजय दिवस जैसा लग रहा था, जहां हर आंखों में गर्व और हर जुबां पर भारत माता की जय गूंज रही थी।
टीआई गोपाल सतपथी ने कहा कि जुहली जैसे ग्रामीण क्षेत्र का युवा अभिषेक जिस तरह से सीआरपीएफ जैसी देश की प्रतिष्ठित फोर्स में चयनित हुआ है, वह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी कि मेहनत और लगन से कोई भी ऊंचाई हासिल की जा सकती है। जुहली गांव ने देश को एक सच्चा सिपाही दिया है। सरपंच चन्देश्वरी त्रिभुवन पोर्ते ने कहा कि अभिषेक केवल मेरा बेटा नहीं, पूरे जुहली का बेटा है। उसकी मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति ने यह मुकाम दिलाया। गांव में उसके आगमन ने हम सभी को गौरवान्वित किया है। आज हर मां-बाप को अपने बेटे में अभिषेक जैसा जोश भरने की जरूरत है।

सीआरपीएफ अभिषेक सिंह के माता-पिता


जुहली के लाडला व सीआरपीएफ के जवान अभिषेक सिंह बोले भावुक होकर कहा कि मैंने जो कुछ भी पाया, वह मेरे माता-पिता, शिक्षकों, और गांववासियों के आशीर्वाद से संभव हुआ। सीपत के शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय से बीएससी करते समय से ही मुझे फौज में जाने का सपना था। ट्रेनिंग के दौरान हर पल गांव की मिट्टी की खुशबू मुझे ताकत देती रही। आज इस स्वागत ने मेरी मेहनत को सार्थक कर दिया। मैं देश सेवा को अपना धर्म मानता हूं। इस दौरान आयोजित स्वागत समारोह में सीपत थाना प्रभारी (टीआई) गोपाल सतपथी, एएसआई भरत मरकाम, पूर्व जनपद सदस्य भागीरथी पोर्ते, सरपंच श्रीमती चन्देश्वरी त्रिभुवन पोर्ते, समाजसेवी रमिन सिंह, गिरधारी यादव, महिला कमांडो टीम, और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। महिला कमांडो द्वारा अभिषेक सिंह को पारंपरिक गमछा, नारियल व भारत माता का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे समूचा माहौल देशभक्ति से सराबोर हो उठा।

Back to top button
error: Content is protected !!