sipat NTPC

बिटकुला की धरती से 10 वीं बोर्ड परीक्षा में दूसरी बार टॉप-टेन अंजली 9 वें स्थान पर ? Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur


खम्हरियां क्षेत्र बिटकुला की अंजली टापटेन में 9 वें स्थान पर


Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ खम्हरियां: बिटकुला की धरती में जन्म लिए युवा पीढ़ी अब तक विभिन्न विभागों में अपना परचम लहरा रहे हैं यहां शिक्षा का स्तर शुरू से ही अच्छा रहा है इसीलिए यहां नौकरी में कार्यरत लोगों की संख्या  आज भी अधिक है  यहां शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा इतना बढ़ चुका है कि प्रतिभाओं की कमी नहीं है इसीलिए प्रत्येक वर्ग से हर वर्ष प्रथम श्रेणी में आने वाले बच्चों की संख्या अधिक रहती है  सत्र 2016 में काजल पाटनवार ने 96.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर 10 वीं के टापटेन में 9 वां स्थान हासिल किया था आज पुनः बिटकुला निवासी अरविंद पाटनवार एवं मन्दाकिनी पाटनवार की बड़ी पुत्री अंजली पाटनवार ने फिर 10 वीं बोर्ड परीक्षा के राज्य में 9 वां स्थान हासिल कर बिटकुला का नाम रोशन किया इसके पहले मई महीने में जब दसवीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हुआ उसमें अंजली बिलासपुर जिला स्तरीय टॉप-टेन में पांचवें स्थान पर थी किन्तु इस परिणाम से संतुष्ट न होकर अंजली पाटनवार ने अंग्रेजी विषय का पुनर्मूल्यांकन कराया जिसमें पूर्व में 89 अंक मिले थे जो बढ़कर 95 हो गए इस तरह से हिन्दी 96, संस्कृत 99, गणित 100, विज्ञान 97, सा विज्ञान 100 के साथ कुल 587 अंक अर्जित कर 10 वीं कक्षा के राज्य स्तरीय टापटेन में 9 वां स्थान हासिल किया गांव में खुशी का माहौल के साथ लोग अंजली एवं उनके माता-पिता को लगातार बधाई दे रहे हैं बधाई देने वालों में मनोज पाटनवार, महेन्द्र पाटनवार, सरपंच प्रतिनिधि लव कुमार गंधर्व , सीपत क्षेत्र के वारिष्ट पत्रकार मोहम्मद नज़ीर हुसैन,रोहित पाटनवार, विजय पाटनवार , विनोद पाटनवार, बाल्मीकि,जीतू, सूर्यानंद, शेष कुमार रहे
अंजली ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता एवं अपने शिक्षकों को दिया है

Back to top button
error: Content is protected !!