sipat NTPC
एनटीपीसी सीपत प्लांट में बड़ी घटना 1 के मरने व 5 लोगों के घायल होने की खबर,एनटीपीसी अधिकारी ने एक के मृत्यु होने की पुष्टि ? Khabar 36 Garh is news sipat NTPC bilaspur

एनटीपीसी अधिकारी परिजनों को जवाब देने बच रहे हैं, श्याम साहू के परिजन एवं ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat NTPC bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत ,,,,, एनटीपीसी सीपत संयंत्र में एक बड़ी दुर्घटना सामने नजर आई है मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी सीपत के पावर प्लांट में यूनिट 5 में ओवराइलिंग कार्य चल रहा था l यह काम गोरख नाथ ठेका कंपनी कर रहा था l जिस दौरान यह बड़ी दुर्घटना हुई है l लोहे की लगी एंगल से भाड़ा बांधकर मजदूरों के द्वारा कार्य किया जा रहा था कि अचानक यह घटना घटी है फिलहाल तीन लोगों की मरने की खबर आ रही है l एनटीपीसी सीपत प्रबंधन के किसी भी मजदूर की मरने की खबर नहीं दी है लोहे के प्लेट फॉर्म गिरने से अभी भी कई मजदूर दबे हुए है जिनको निकालने का काम जारी है


