निर्वाचन समाप्ति तक लाईसेंस धारी व्यक्तियों के अस्त्र-शस्त्र होंगे थाने में जमा
Mohammad Nazir Husain khabar 36 Garh News Bilaspur
जिला जनसंपर्क कार्यालय,
बिलासपुर, छत्तीसगढ़
समाचार
*उप निर्वाचन 2022-23*
*निर्वाचन समाप्ति तक लाईसेंसधारी व्यक्तियों के अस्त्र-शस्त्र होंगे थाने में जमा*
बिलासपुर 26 दिसम्बर 2022/छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका उप निर्वाचन 2022-23 हेतु 12 दिसम्बर 2022 को निर्वाचन कार्यक्रम जारी किये जाने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गयी है। बिलासपुर के वार्ड क्र. 16 विष्णु नगर में लोक-परिशांति बनाये रखने तथा निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदान निर्विघ्न, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अन्य उपायों के साथ-साथ प्रतिबन्धात्मक उपाय आवश्यक है। इसके लिए अतिरिक्त कलेक्टर ने वार्ड क्र. 16 के सीमा क्षेत्र के अंदर अस्त्र-शस्त्र जैसे बन्दूक, राईफल के लाइसेंसधारी व्यक्तियों को संबंधित थाने में निर्वाचन संपन्न होने तक जमा करवाने के निर्देश दिए है।
समाचार
*आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ता पदों पर दावा आपत्ति 6 जनवरी तक*
बिलासपुर 26 दिसम्बर 2022/एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र गनियारी एवं खजुरी में कार्यकर्ता के एक-एक पद एवं बेलमुंडी एवं घुटकू में सहायिका के एक-एक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। इस संबंध में दावा आपत्ति 28 दिसम्बर से 6 जनवरी 2023 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी जिला बिलासपुर में कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते हैं।