कीचड़ भरे रास्तों पर चलने की जरूरत नहीं है अब स्कुली छात्रों व सियान बुजुर्ग महिलाओं को:- डा़ कृष्ण मुर्ति बांधी

Mohammad Nazar sipat khamariya
ग्राम पंचायत खांडा में सीसी रोड निर्माण कार्य का भुमि पूजन किया गया

खम्हरियां
आज ग्राम पंचायत खांडा के बस्तियों में सीसी रोड निर्माण कार्य के पूर्व भुमि पूजन कर 280 व 200 मीटर का सीसी रोड का निर्माण कार्य की शुरुआत किया गया इस भुमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे
मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र लोकप्रिय विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी के हाथों भुमि पूजन हुआ जंहा मस्तूरी विधायक ने खांडा के ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अब ग्रामवासियों को कीचड़ भरे रास्तों पर चलने की जरूरत नहीं है जो कि स्कुली छात्रों व सियान बुजुर्ग महिला सभी के लिए पूर्व में इस मार्ग पर चलना काफी मुश्किल होता रहा पर नहीं होगा वहीं उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जंहा अश्वासन देते हुए बताया कि जल्द ही सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा साथ में,जिला पंचायत सदस्य नूरी दिलेन्द्र कोशिल,गुड़ी जनपद सदस्य प्रतिनिधि अभिलेश यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक ,महामंत्री राम नाथ तिवारी ग्राम पंचायत खांडा सरपंच देवनाथ रोहिदास ,मदन पाटनवार ,बलराम पाटनवार,रमन गिरी गोस्वामी,पुष्पेंद्र दास महंत हरिश्चंद्र श्रीवास, सतीश चंद्र पाटनवार,द्वारिका पाटनवार ,लखन दास,कुलेश्वर पाटनवार ,रतन दास, आशीष पाटनवार , नरेंद्र पाटनवार आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे
