जनसुनवाई में कोलवासरी का किया पुरजोर विरोध, ग्रामिण कहें अब दस्ट प्रदुषण बिमारी के साथ जिएंगे ? Khabar 36 Garh is news bilaspur



हमें लड़ना पड़ेगा अपनो के लिए, गांव, घर, जमीन के लिए हमे संगठित होकर पुनः इस कंपनी को खदेड़ने के लिए लड़ना पड़ेगा:- मधुकर
Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर 25 अगस्त;- सोमवार को चल रहे अरपा कोलवासरी खैरा के जनसुनवाई में युवा वरिष्ठ नेता करण मधुकर ने झोंकी ताकत पांच सौ से अधिक ग्रामीणों के साथ किया जनसुनवाई का विरोध।
युवा वरिष्ठ नेता करण मधुकर ने बताया की यह वही कंपनी व कोलवाशरी हैं, जो पूर्व में 7 जनवरी को जन सुनवाई किसान परसदा में होने वाला था, जिसका पूर्व में विरोध करके, जनसुनवाई रद्द करने के लिए सभी पीड़ित ग्राम वासी सफ़ल हुए थे। अब फिर से यही कंपनी आज जनसुनवाई 25 अगस्त को किया जा रहा हैं, जिसका विरोध व खदेड़ने के लिए हम सभी अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे। यह कहकर मधुकर ने बताया की आस पास के सभी ग्रसित ग्राम जैसे गतौरा, भिलाई, बेलटूकरी, जयरामनगर, रलिया , किसानपरसदा इत्यादि ग्रामों में वर्षों से एनटीपीसी के राखड़ डेम से निकलने वाली राखड़ व उनसे होने वाली प्रदूषण को न जाने सालों से आस पास के ग्राम वासी झेल रहे हैं। आए दिन उनमें चलने वाली भारी वाहनों से ग्राम वासी चपेट में आ रहे हैं। हर महीने किन्हीं न किन्हीं की ग्रामीणों की मौत सड़क दुर्घटना से हो रही हैं। अब अगर यह कोलवाशरी हमारे गांव घरों के समीप बनता हैं, तो न जाने आए दिन कितनी दुर्घटनाएं होगी, आज ग्राम वासी प्रदूषण से आंगन में बैठ कर भोजन नहीं कर सकते, कल रहना दुश्वार हो जाएगा।
इसलिए युवा वरिष्ठ नेता करण मधुकर ने निवेदन करते हुए कहा की हमें लड़ना पड़ेगा हमारे अपनो के लिए, गांव, घर, जमीन के लिए हमे पुनः संगठित होकर पुनः इस कंपनी को खदेड़ने हेतू लड़ना पड़ेगा कहकर आवाज बुलंद की।
व अपने शब्दो के मध्यम से ग्राम वासियों को निवेदन किया की “वक्त बहुत कम है जितना दम हैं लगा दो कुछ लोगों को मैं जगाता हूं कुछ लोगों को आप जगा दो।
यह कहकर कोलवासरी का पुर जोर से विरोध किया।
जिसमें मुख्य रूप से खिलेश राय, नरेंद्र खांडे, प्रेम कुमार, दीपक बघेल, साहिल कुमार, राहुल खांडे, अशिक कुमार, नागेश बघेल, सुरेंद्र बघेल, ओमकार खांडे, अभिषेक खांडे विलास राय, आकाश मैत्री, कृष्णा मधुकर, किरण लहरे गंगा प्रसाद बंजारे, ललित तोमर, संदीप यादव, हेमंत सूर्यवंशी, रवि मधुकर, सुजीत मधुकर, दिलेनद्र मधुकर, पवन राठौर, राहुल खंडे, अमर आनंद, धर्म सिंह लहरे, राकेश कुमार, धर्मेंद्र हजारी प्रसाद, पुराण अमृतलाल संडे, माखन मौर्य, नितेश साहू, मृदुल बर्मन इत्यादि क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र के वरिष्ठ युवा नेता के अगुवाई में विरोध किया।

