bilaspur

रफ्तार न्यूज़ का न्यायधानी में नया सफर शुरू — सटीक, निष्पक्ष और रफ्तार भरी पत्रकारिता का संकल्प ? Khabar 36 Garh is News bilaspur


         Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर। वेब पोर्टल रफ्तार न्यूज़ के नए कार्यालय का भव्य उद्घाटन शनिवार को राजकिशोर नगर स्थित व्यवसायिक परिसर में हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, और बिलासपुर के पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और रिबन कटिंग से हुआ। इस दौरान अतिथियों ने रफ्तार न्यूज़ की नई शुरुआत को पत्रकारिता जगत के लिए एक सकारात्मक पहल बताया।

विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा रफ्तार न्यूज़ ने बहुत कम समय में जनसरोकार से जुड़ी खबरों से लोगों का विश्वास जीता है। आशा है कि यह नया कार्यालय सूचना के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छुएगा।

विधायक दिलीप लहरिया ने कहा
पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। रफ्तार न्यूज़ जैसे प्लेटफॉर्म समाज में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा मीडिया समाज का दर्पण है, और सच्चाई दिखाने का साहस ही उसकी असली पहचान है। रफ्तार न्यूज़ टीम को शुभकामनाएँ कि वे इसी निष्पक्षता के साथ आगे बढ़ें।

पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष ईरशाद अली ने कहा डिजिटल युग में वेब मीडिया की भूमिका तेजी से बढ़ रही है। रफ्तार न्यूज़ ने जिस पेशेवर अंदाज़ में पत्रकारिता की नई दिशा दी है, वह सराहनीय है।
रफ्तार न्यूज़ के संपादक प्रांशु क्षत्रिय ने कहा कि संस्था का उद्देश्य बिना किसी दबाव के सटीक, संतुलित और समाजहित की खबरें जनता तक पहुँचाना है। नए कार्यालय से अब खबरों की गति और कवरेज का दायरा दोनों और विस्तृत होंगे।
इस दौरान पार्षद जय वाधवानी, प्रणव शर्मा, रियाज़ अशरफी, देवेश शर्मा, मोहम्मद नजीर हुसैन, संतोष दुबे, गौतम राजपूत सहित रफ्तार न्यूज टीम, जनप्रतिनिधि व शहरवासी मौजूद रहे.

Back to top button
error: Content is protected !!