bilaspur

बिल्हा : ग्राम पंचायत बुदेला  राशन दुकान में अज्ञात चोरो का हमला,नगदी रकम किया पार… ? Khabar 36 Garh is News bilaspur

बिल्हा विकासखंड के ग्राम पंचायत बुदेला  राशन दुकान में,अज्ञात चोरो ने बोला धावा नगदी रकम किया पार…

      Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिल्हा / बुदेला के ग्राम पंचायत कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान में धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने गल्ले में रखे 15 सौ रूपए एवं मशीन को चोरी कर हाथ साफ कर दिया। राशन दुकानदार. को फोन कर बुदेला के ग्रामीणों ने चोरी कि जानकारी दी दुकान दार जब बुदेला के राशन दुकान पहुचा तो तो पता चला कि अज्ञात चोरों ने दुकान का गल्ले का ताला तोड़ कर गल्ले में रखा 15 सौ रुपये अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिया एवं राशन दुकान में रखा मशीन को भी चोरी कर ले गया

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा क्षेत्र के ग्राम बुदेना के राशन संचालक दुर्गा कुर्रे ने बताया कि बुदेला की शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन करता है। दुर्गा ने 25 सितबर को राशन का वितरण किया था उसके बाद 25 अक्टूबर की सुबह पुन: राशन वितरण के लिए दुकान खोला तब दुकान का पीछे तरफ का खिड़की का दरवाजा टूटा हुआ मिला

Back to top button
error: Content is protected !!