bilaspur

गलत कार्य करना भ्रष्टाचार है व अपने कार्यो कर्तव्यों का पालन ना करना भी भ्रष्टाचार है: सीएमडी हरीश दुहन ? Khabar 36 Garh is news bilaspur chhattisgarh

एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत वॉकथॉन का सफल आयोजन

          Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर 29/10/2025- सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 अंतर्गत आज बुधवार 29 अक्टूबर 2025 को एसईसीएल में वॉकथॉन का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने रैली में हिस्सा लेकर सतर्कता जागरूकता का संदेश दिया।
रैली को सीएमडी श्री हरीश दुहन, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास, निदेशक (तकनीकी/योजना-परियोजना) श्री रमेश चन्द्र महापात्र एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री हिमांशु जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
एसईसीएल मुख्यालय से शुरू होकर रैली एसईसीएल वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन में समाप्त हुई। पूरे रन के दौरान प्रतिभागियों ने जोशो-खरोश के साथ भाग लेते, हुए सतर्कता जागरूकता का नारा लगते हुए, भ्रष्टाचार के खिलाफ संदेश दिया।


इस अवसर पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर भारत की माननीया राष्ट्रपति श्रीमती दौपदी मुर्मू, माननीय उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, माननीय कोयला व खान मंत्री श्री जी किशन रेड्डी एवं केंद्रीय सतर्कता आयुक्त श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के संदेश का वाचन किया गया।

कार्यक्रम में सीएमडी श्री दुहन ने उपस्थितों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। अपने उद्बोधन में उन्होने कहा कि गलत कार्य करना तो भ्रष्टाचार है ही लेकिन अपने कार्य को सही ढंग से ना करना और अपने कर्तव्यों का पालन ना करना भी भ्रष्टाचार है। उन्होने आयोजन के लिए सतर्कता विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन, सतर्कता जागरूकता का संदेश जन-जन तक प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!