बिलासपुर

आरक्षण विधेयक के मुद्दे पर कांग्रेस की जन अधिकार रैली कल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी सीपत होंगे शामिल, राजभवन का करेंगे घेराव

मोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

आरक्षण विधेयक को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जन अधिकार रैली ,राजभवन का 3 जनवरी के घेराव में सीपत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी होंगे शामिल सीपत ब्लाक कांग्रेस कमेटी से राजेंद्र धीवर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी सीपत,भागीरथी पोर्ते, घनश्याम नेताम, बुटन पाटनवार, दुर्गा तिवारी, अहमद मोमिन ,प्रमोद जायसवाल, संजय गढ़ेवाल, रहेंगे मौजूद


बिलासपुर । आरक्षण मुद्दे को लेकर कांग्रेस संगठन और सरकार कल जन अधिकार रैली के साथ राजभवन का घेराव करेगी। इसमें सीएम बघेल समेत सभी मंत्री,विधायक भी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ में पहली बार सत्तारूढ़ दल द्वारा राजभवन का घेराव किया जाएगा।
रैली में प्रदेश के सर्व समाज को कांग्रेस ने आमंत्रित किया है। इसमें सतनामी समाज का एक वर्ग शामिल नहीं हो रहा है।कांग्रेस कल साइंस कालेज में एक लाख लोगों की सभा करेगी उसके बाद राजभवन घेराव के लिए निकलेगी।
प्रदेश प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा शामिल होने की संभावना कम है बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के इस चरण में हरियाणा से होकर उत्तर प्रदेश प्रवेश कर रहे हैं। इस वजह से शैलजा के आने की संभावना कम है। दोनों प्रभारी सचिव चंंदन यादव, सप्तगिरी उल्का के आने का भी कार्यक्रम नहीं आया है

आरक्षण विधेयक को लेकर प्रदेश कांग्रेस की जन अधिकार रैली में सीपत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हुए शामिल

2023 की मुबारकबाद बधाई

Back to top button
error: Content is protected !!