डीईओ ने अनुकंपा नियुक्ति के पूर्व मंगाई दावा-आपत्ति ? Khabar 36 Garh is news bilaspur

मस्तूरी ब्लांक नवापारा नरगोड़ा में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत स्व. श्री रमेश कुमार देवागंन के परिवार से उनके पुत्र श्री लोकेश कुमार देवांगन ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है।

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर, 3 दिसम्बर 2025/ जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यालय में अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्राप्त 1 आवेदक के आवेदन के छानबीन के क्रम में 3 दिवस के भीतर आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। यदि आवेदक के परिवार के कोई भी सदस्य शासकीय सेवा में कार्यरत हो अथवा किसी प्रकार के अपराधिक या न्यायालीन मामले उनके विरूद्ध लंबित हो तो इसकी जानकारी उक्त समयावधि में बंद लिफाफा या स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर जानकारी दे सकते है।
डीईओ ने आगे बताया कि मस्तुरी ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा नरगोड़ा में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत स्व. श्री रमेश कुमार देवागंन के परिवार से उनके पुत्र श्री लोकेश कुमार देवांगन ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है। आवेदक के संबंध में जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कक्ष क्रमांक 25 पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग में निर्धारित अवधि में दिया जा सकता है। विलंब से प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
