पल्स पोलियो अभियान, राष्ट्रीय कुष्ठ खोज अभियान कार्यशाला एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया? Khabar 36 Garh is news bilaspur chhattisgarh

प्रथम पाली ,सेक्टर में खम्हरिया, सीपत, जयरामनगर और मस्तूरी, द्वितीय पाली सेक्टर में जोंधरा लोहार्सी,पचपेड़ी एवं मल्हार में बैठक हाल मस्तूरी में किया गया

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर: शुक्रवार 6 दिसंबर 2025 को मस्तूरी विकासखंड में पल्स पोलियो अभियान, राष्ट्रीय कुष्ठ खोज अभियान कार्यशाला एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन दो पाली (प्रथम पाली में सेक्टर खम्हरिया, सीपत, जयरामनगर और मस्तूरी, द्वितीय पाली में सेक्टर जोंधरा लोहारसी, पचपेड़ी एवं मल्हार) में बैठक हाल मस्तूरी में किया गया। इस बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति और उपलब्धियों की समीक्षा की गई, जिनमें आयुष्मान कार्ड निर्माण, सिकल सेल स्क्रीनिंग, टीबी जांच और उपचार, मलेरिया नियंत्रण, एएनसी पंजीयन, शिशु पंजीयन, हाई रिस्क (RCH एवं एचआरपी पोर्टल), नॉन कम्युनिकेबल डिजीज और नेत्र रोग मुक्ति कार्यक्रम शामिल थे।
मुख्य बिंदु जिन पर चर्चा हुई:
1. दिनांक 21 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 तक राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जाना है जिसके तहत सभी (MT, BC, RHO (M/F), Sector Supervisor, LHV, RMA and MO) को प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
2. दिनांक 8 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक राष्ट्रीय कुष्ठ खोज अभियान प्रारंभ होना है जिसके तहत MT, BC, RHO (M/F), Sector Supervisor, LHV, RMA and MO को प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
3. आयुष्मान कार्ड निर्माण: ग्राम के प्रत्येक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य और उपलब्धि की समीक्षा।
4. सिकल सेल स्क्रीनिंग: सिकल सेल रोग की जांच प्रगति की समीक्षा।
5. टीबी जांच और उपचार: टीबी रोगियों की जांच और उपचार के लिए लक्ष्य और उपलब्धि की समीक्षा।
6. मलेरिया नियंत्रण: बुखार पीड़ितों की मलेरिया जांच और उपचार की प्रगति की समीक्षा।
7. एएनसी पंजीयन: प्रत्येक 1000 जनसंख्या में 28 एएनसी पंजीयन का लक्ष्य और उपलब्धि की समीक्षा।
8. शिशु पंजीयन: प्रत्येक 1000 जनसंख्या में 26 शिशु पंजीयन का लक्ष्य और उपलब्धि की समीक्षा।
9. *हाई रिस्क प्रेगनेंसी: गर्भवती पंजीयन की लगभग 15% हितग्राहियों का हाई रिस्क संबंधित जांच एवं उनका फॉलो अप की जानकारी की भी समीक्षात्मक चर्चा किया गया।*
10. नेत्र रोग मुक्ति कार्यक्रम: नेत्र रोग मुक्ति कार्यक्रम के तहत लक्ष्य और उपलब्धि की समीक्षा।
11. एनसीडी कार्यक्रम: 30 वर्ष से अधिक के लोगों का स्क्रीनिंग कर हाइपरटेंशन, मधुमेह एवं ओरल कैंसर संबंधित जांच का भी समीक्षात्मक चर्चा किया गया।
इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए कि आने वाले 10 दिनों में लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि प्राप्त नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ वेतन वृद्धि रोकने एवं वेतन कटौती की कार्रवाई किए जाने की जानकारी भी दिया गया।
बैठक में उपस्थित अधिकारी कर्मचारी गण :
– मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शुभा गरेवाल
– डा. जोगी शहरी खंड चिकित्सा अधिकारी
– जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्यूली मजूमदार
– खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार
– वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एम मधुकर
– विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री भूपेंद्र देवांगन
– बीईटीओ श्री संतोष महिलागें
– बीडीएम राधेश्याम सूर्यवंशी
– प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण
– ग्रामीण चिकित्सा सहायकगण
– सेक्टर सुपरवाइजर, LHV
– आदित्य शर्मा जिला कंसलटेंट फाइलेरिया कार्यक्रम
– के सी देवांगन, NMA, कुष्ठ कार्यक्रम
– ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकगण
– सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी
– हीरालाल यादव, सुनीता मधुकर एवं मीना जान, बीसी मितानिन कार्यक्रम
– मितानिन प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे
