सोठी में बगलामुखी माँ मन्नादाई का विख्यात मंदिर स्थापित है,सांस्कृतिक मंच का हुआ भूमि पूजन? Khabar 36 Garh is news bilaspur


Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर: जिले के सुदूर वनांचल में स्थित ग्राम सोंठी (सीपत) में पर्वत वासिनी बगलामुखी माँ मन्नादाई का विख्यात मंदिर स्थापित है।माननीय श्री तोखन साहू जी,सांसद, बिलासपुर एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जी के द्वारा सोंठी प्रवास के दौरान मंदिर प्रांगण में साँस्कृतिक मंच निर्माण हेतु ₹5,00,000/- (रुपये पाँच लाख) की स्वीकृति प्रदान की गई थी।
आज दिनांक 7/ 12/ 2025 को बगलामुखी मां मन्नादाई सेवा समिति के अध्यक्ष श्री रामेश्वर जायसवाल जी एवं ग्राम सरपंच श्रीमती नीमा वस्त्रकार की उपस्थिति में सांस्कृतिक मंच निर्माण का भूमिपूजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पंचायत वार्ड पंच – रामकुमारी, बुधराम केवट, सी. डी. महंत, रामकुमार कश्यप साथ में ग्राम के वरिष्ठ व्यक्ति हीरालाल पटेल, कृष्ण कुमार दुबे, संतोष कुमार ठाकुर, रामेश्वर सिदार, पुजारी प्रमोद महाराज, बैगा किशन मरकाम, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष भीम प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र तिवारी, सचिव राजकिशोर ठाकुर सहित शिव सिंह नेटी, लक्ष्मी जायसवाल, राजेंद्र ठाकुर, पंकज कश्यप, गोपी वस्त्रकार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
