ग्राम ऊनी में दाल तिलहन एवं सूर्यमुखी फसल को प्रेरित करने किसानों से अधिकारियों ने की परिचर्चा ? Khabar 36 Garh is news bilaspur

इस कार्यक्रम में ग्राम उनी व कुली क़े लगभग 25 किसानों ने हिस्सा लिया, किसानों ने की सराहना

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर: मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उनी में किसान परिचर्चा रखा गया जिसमें ग्राम उनी एवम कुली क़े लगभग 25 किसान शामिल हुये इस कार्यक्रम में संभागीय सयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर एवम उपसंचालक कृषि बिलासपुर साथ ही सहायक संचालक कृषि वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ए के आहिरे मस्तूरी की उपस्थिति में आयोजन किया गया यह कार्यक्रम कलेक्टर बिलासपुर क़े मार्ग दर्शन में दाल तिलहन सूर्यमुखी फसल की खेती किये जाने हेतु प्रेरित किया गया सभी उपस्थित किसानों में से 10:00 हेक्टर क्षेत्र में बोनी करने हेतु सहमति दिया गया इसमें कृषक संतोष ठाकुर ऊनी के सरपंच देवकुमार साहू पंच गण तथा अन्य किसानों की उपस्थिति के साथ सहयोग रहा।
