bilaspur

Bilaspur news- 9 महीने से रुकी विकास राशि, गांवों में कार्य पूरी तरह ठप?,,,,सरपंच व पंच हुए आक्रोषित, कलेक्टर, संजय अग्रवाल से मिलकर की शिकायत,,,,? Khabar 36 Garh is news bilaspur

समस्या की जानकारी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई, लेकिन सुधार की बजाय स्थिति जस की तस बनी हुई है। पूरे प्रदेश में समस्या : सरपंच संघ

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर- मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे जिले में सरपंचों और पंचों में विकास कार्यों की राशि जारी न होने को लेकर भारी रोष पनप गया है। चुनाव खत्म हुए 9 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक ग्राम पंचायतों को विकास मद की राशि जारी नहीं की गई है। इसी समस्या को लेकर सरपंच संघ के सैकड़ों पदाधिकारी और सदस्य बुधवार को बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।9 महीने से रुकी विकास राशि, गांवों में कार्य पूरी तरह ठप,,,,सरपंच संघ के प्रतिनिधियों का कहना है कि पंचायत चुनाव के बाद ग्राम पंचायतों को नियमित रूप से जो राशि मिलनी चाहिए थी, वह अब तक जारी नहीं की गई है। इसके कारण—ग्राम पंचायत भवनों में निर्माण कार्य रुके हुए हैं,सड़क, नाली, पानी, बिजली जैसी आधारभूत सुविधाओं पर असर पड़ा है,ग्रामों में स्वच्छता और सार्वजनिक सुविधाओं की हालत खराब होती जा रही है

ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है,सरपंचों ने बताया,,, कि इस समस्या की जानकारी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई, लेकिन सुधार की बजाय स्थिति जस की तस बनी हुई है। पूरे प्रदेश में समस्या, सरपंचों का बढ़ता आक्रोश,,सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने कहा,,,कि यह समस्या केवल बिलासपुर जिले की नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के ग्राम पंचायतों की समान स्थिति है। 9 महीने से पैसा नहीं मिलने के कारण पंचायतों को ना तो विकास कार्य शुरू करने की अनुमति मिल रही है और ना ही उनका भुगतान हो पा रहा है।130 से अधिक पंच–सरपंच कलेक्टर से मिले, चेतावनी भी दी,मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के 130 से अधिक सरपंच और पंचों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिला कलेक्टर से मिला। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए कहा—यदि राशि शीघ्र जारी नहीं हुई,यदि विकास कार्यों पर तुरंत निर्णय नहीं लिया गया,तो सरपंच संघ प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा।सरपंच: “सरकार विकास का दावा कर रही, पर जमीनी हालात इसके उलट”सरपंचों ने तंज कसते हुए कहा,, कि सरकार के मंत्री मंचों पर प्रदेश को विकसित बताने में लगे हैं, लेकिन गांवों की असलियत कुछ और ही है। विकास राशि की कमी से—ग्रामीण जनता परेशान,जनप्रतिनिधियों की छवि पर असर,साफ–सफाई, नल–जल, सड़क, मरम्मत जैसे आवश्यक कार्य रुके,,इन सबके कारण ग्रामीण क्षेत्र लगातार पिछड़ता जा रहा है।

अब प्रशासनिक निर्णय पर टिकी निगाहें,,,कलेक्टर से मुलाकात के बाद सरपंचों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या को प्राथमिकता देगा और जल्द ही विकास निधि जारी कराने की प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन सरपंचों की शिकायतों पर क्या कार्रवाई करता है और क्या लंबे समय से अटकी राशि जारी हो पाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!