जांजगीर चांपा

सीपत के 3 आरोपियों ने मिलकर NH में लुट की वारदात को दिया अंजाम.. 150 CCTV खंगालकर बदमाश गिरफ्तार.. स्कॉर्पियो- चाकू-रॉड बरामद ? Khabar 36 Garh is News jangir chapa chhattisgarh


         Mohammad Nazir Hossain chief editor jangir chapa
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ जांजगीर-चांपा:  अकलतरा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पहचान छुपाने के लिए वाहन की नंबर प्लेट पर कीचड़ लगाया था और चेहरे पर नकाब पहनकर वारदात को अंजाम दिया था। यह लूट की घटना 15-16 अक्टूबर 2025 की दरम्यानी रात अकलतरा नेशनल हाईवे ओवरब्रिज पर हुई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में सायबर सेल व अकलतरा पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। सायबर सेल जांजगीर की टीम ने लगातार आरोपियों के आने-जाने के संभावित रास्तों पर लगे 150 से अधिक CCTV कैमरों की जांच की, जिसके बाद तीनों आरोपियों की पहचान की गई। पहचान के बाद उन्हें थाना अकलतरा व सायबर सेल की संयुक्त टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने मेमोरेंडम कथन में लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन (CG12 BF 8880), एक चाकू, एक लोहे का रॉड और नगद 10000 रुपये बरामद किए गए। पप्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी रतन नायक (29 वर्ष) निवासी राजस्थान ट्रक ड्राइवर है, जो 14 अक्टूबर 2025 को चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज से माल भरकर अपने हेल्पर सुमीत कंजर के साथ अहमदाबाद के लिए निकला था।
15 अक्टूबर की रात करीब 12 से 12:30 बजे अकलतरा हाईवे फ्लाईओवर पर पीछे से आई सफेद स्कॉर्पियो ने ट्रक को रोक लिया। स्कॉर्पियो से उतरे तीनों बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए ट्रक ड्राइवर और हेल्पर के साथ हाथ-मुक्का, चाकू और रॉड से मारपीट की और ट्रक के टूल बॉक्स में रखे 85 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे, पुलिस जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 525/25 के तहत धारा 309(4), 296, 115(2), 3(5) BNS में मामला दर्ज कर 18 दिसंबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी…….

01. अमन साहू पिता श्याम सुंदर साहू (20 वर्ष), निवासी खम्हरिया, थाना सीपत, जिला बिलासपुर।

02. असीफ उर्फ छोटू खान पिता अब्दुल मजीद खान (21 वर्ष), निवासी मडई, थाना सीपत, जिला बिलासपुर

03. प्रियांशु गांगुली पिता स्व. अमर दास गांगुली (21 वर्ष), निवासी खम्हरिया, थाना सीपत, जिला बिलासपुर

Back to top button
error: Content is protected !!