मचखंडा सीपत में बाबा जैनुद्दीन शाह का सालाना उर्स 1 जनवरी से आगाज़ 4 जनवरी को समापन ? Khabar 36 Garh is News bilaspur chhattisgarh

उर्स के दौरान सुबह-शाम शुद्ध शाकाहारी भोजन लंगर दरगाह कमेटी द्वारा इंतेज़ाम किया गया है 1जनवरी गुरूवार को परचम कुशाई से आगाज़ एवं संदल चादर, 2 जनवरी शुक्रवार को बाद नमाज़ इशा उलेमाओं की तकरीर,3 जनवरी शनिवार को कव्वाली का शानदार प्रोग्राम, 4 जनवरी को कुल की फातिहा बाद समापन

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर,,,,, बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र ग्राम मचखंडा में हजरत बाबा सैयद मीर जैनुद्दीन शाह का सालाना उर्स मुबारक 1 जनवरी गुरुवार से 4 जनवरी रविवार तक चलेगा उर्स के दौरान 1 जनवरी को परचम कुशाई के साथ सालाना उर्स मुबारक का आगाज़ होगा शाम को संदल चादर निकाला जाएगा, 2 जनवरी शुक्रवार को बाद नमाज़ इशा उलेमाओं की तकरीर,3 जनवरी शनिवार को रात्रि 9 बजे शानदार कव्वाली का प्रोग्राम होगा, 4 जनवरी रविवार को कुल का फातिहा के साथ समापन होगी उर्स मुबारक में आएं हुए जायरिनों के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन लंगर दरगाह कमेटी द्वारा इंतेज़ाम किया गया है उर्स पाक की तैयारी के लिए मीर जानिब इंतेजामिया कमेटी दरगाह शरीफ मचखंडा के तत्वाधान में किया जाएगा इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है l उक्त जानकारी सैय्यद शकीरुद्दीन अक्कू ने दी

