पंचायत मुड़ीपार का मामला : उप सरपंच और आवास मित्र ने मिलकर किया ग्रामीण के आवास का पैसा गबन पीड़ित ग्रामीण ने की कलेक्टर से शिकायत…

Mohammad Nazir Hussain

उप सरपंच और आवास मित्र ने मिलकर किया ग्रामीण के आवास का पैसा गबन पीड़ित ग्रामीण ने की कलेक्टर से शिकायत…

बिलासपुर /बिल्हा ख़बर 36 गढ़ न्यूज:- एशिया के सबसे बड़े विकास खंड बिल्हा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुड़ीपार मैं इस समय बड़ी धांधलियों काखेल चल रहा है वैसे तो मुड़ीपार आए दिन सुर्ख़ियोंमें चर्चित है आए दिन यहां के ग्रामीण सरपंच गोदावरी सिन्हा उप सरपंच मनोज सिन्हा से
काफी डरे सहमे हुए हैं सरपंच पति के द्वारा आवास के नाम पर ग्रामीणों से पैसे की वसूली किया गया है जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो सरपंच पति ने जिन लोगों से आवास के नाम पर पैसा लिया था उन लोगों को डरनेे धमकाने का काम करना शुरू कर दिया जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिल्हा एसडीएम से किया तो बिल्हा एसडीएम ने ग्रामीणों को तारीख पर तारीख तारीख पर तारीख देकर ग्रामीणों को गुमराह करते रहे नियम के तहत 90 दोनों के अंदर में इसकी जांच पूरी हो जानी चाहिए थी लेकिन ना जाने एसडी एम साहब को किस नेता का डर सता रहा है कि आज तक पीड़ित ग्रामीणों की गौह्रार् तक नहीं सुना गया ग्रामीणों ने हार कर इसकी शिकायत बिलासपुर कलेक्टर को किया है सरपंच गोदावरी सिन्हा उप सरपंच मनोज सिन्हा के द्वारा फर्जी तरीके से बिल को आडिट कर शासन को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा रहा है सिन्हा बिल्डर के नाम पर फर्जी तरीके से बिल बनाकर बिना जीएसटी नंबर के और बिना रजिस्ट्रेशन के बिल बनाकर शासन से लाखों रुपए की वसूली किया गया है जिसकी जांच के लिए गांव के ही एक युवक ने इसकी शिकायत एसडीमम से किया लेकिन जांच सिर्फ कागजों तक सीमित है जिसकी जांच आज तक नहीं किया गया अगर सिन्हा बिल्डर के बिल की जांच किया जाए बारीकी से तो बड़े घोटाले की चाबी शासन के हाथ में लग सकती है सूत्र बताते हैं कि उप सरपंच और ग्राम पंचायत सरपंच की आपस में तलाक हो चुका है उसके बावजूद सरपंच ग्राम पंचायत में नहीं बैठी है पंचायत का पूरा काम उप सरपंच मनोज सिन्हा के द्वारा किया जाता है
ग्रामीण जीवन मरकाम ने बताया कि उसकी मां का आवास का पैसाअप सरपंच मनोज सिन्हा के द्वारा₹35000 आवास का और 10000रु पथर के नाम पर ग्रामीण से लिया गया
ग्रामीण ने बताया कि मुझे उपसरपंच मनोज सिन्हा बिलासपुर बैंक लेकर आया था और पचनाम लगेगा कर के मुझे से साइन करवाया मेरी मां भुरी बाई मरकाम काआवास का पैसा निकाल कर गबन कर लिया गया जब मैने इसकी शिकायत बिल्हा सी ई ओ से किया तो उप सरपच को बुला गया तब उप सपंच ने सी ई ओ के सामने बोला था की मे आप का पैसा दे दुगा लेकिन आज तक मुझे आवास का पैसा नाही दिया गया है कई सालो से उप सरपच के द्वारा मुझे घुमाया जा रहा है, तब ग्रामीण ने हार थक कर बिलासपुर पहुंच कर कलेक्टर को शिकायत किया ।
गुढ़ीपार जनपद पंचायत बिल्हा के द्वारा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बिल्हा एवं तहसीलदार बोदरी के समक्ष ग्राम पंचायत मुढ़ीपार सरपंच श्रीमती गोदावरी सिन्हा के विरूद्ध अपनी विभिन्न शिकायत जैसे आवास आबंटित हेतु राशि लेने, पंचायत द्वारा शासन के योजनाओं का लाभार्थियों को लाभ नही देने व उनसे अवैध राशि की गांग करने तथा स्वयं शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर वाहन सर्विसिंग सेंटर एवं शेड निर्माण करना तथा सार्वजनिक हित के कुंआ तथा नलकूप को अतिक्रमण कर कब्जे में लेने से निस्तारी बाधित हो गया है जिसके संबंध में विहित प्राधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बिल्हा एवं तहसीलदार बोदरी के समक्ष पिछले एक वर्ष पूर्व से शिकायत की गई है परन्तु वे सरपंच ग्राम पंचायत मुढ़ीपार से प्रभावित होकर उनके पदीय कार्यकाल को पूरा करने में सहयोग कर रहे हैं