बिलासपुर

निशान ए-लुतरा से जनप्रतिनिधी व सीपत पुलिस को सम्मानित किया गया

बिलासपुर- ख़बर 36 गढ़

सूफी संत हजरत बाबा सैयद इंसान अली शाह र अलैह के 64 वा सालाना उर्स के मौके पर प्रदेश के नेताओं का जमावड़ा लगा रहा इस दौरान अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष पर्यटन मंडल विभाग छत्तीसगढ़, राजेंद्र धीवर उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़, सरपंच प्रतिनिधि संतोष गंधर्व, जनपद सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मी साहू सहित जनप्रतिनिधियों का निशान

ए-लुतरा से सम्मानित किया गया वहीं 5 दिनों से लगातार सीपत पुलिस ने अपने अतिरिक्त बलों के साथ दरगाह में आए हुए जायरिनों का बेहतर सुविधा उपलब्ध कराते हुए यातायात व्यवस्थित कर शांतिपूर्ण ढंग से संचालन कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा इस मौके पर ग्राम पंचायत लुतरा व दरगाह प्रभारी महेश शर्मा एसडीएम व स्थानीय कमेटी ने जनप्रतिनिधियों व

सीपत पुलिस का आभार व्यक्त किया वही सीपत थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर को निशान ए लुतरा भेठकर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य

इमरान मेमन ने थाना प्रभारी को निशाने लुतरा देते हुए पुलिस प्रशासन की कड़ी मेहनत और लगन और सक्रियता को बेहतर और बड़ा ही सराहनीय कार्य बताया इस मौके पर उपस्थित सीपत अतरिक्त तहसीलदार राहुल कौशिक,पटवारी भुनेश्वर पटेल,अमर दहायत,राजस्व विभाग सहित क्षेत्र के मोहम्मद इकबाल हक़ पंचायत सचिव थानेस्वर सिंह,खादीम मोहम्मद उस्मान खान मोहम्मद इस्माइल, नूर मोहम्मद जनपद सभापति,सै, इंसान अली सहित मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे

Back to top button
error: Content is protected !!