बिलासपुर

कंप्यूटरीकृत लाइब्रेरी का सांदीपनि एकेडमी में उद्घाटन

मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक

सीपत न्यूज:- बहुआयामी शिक्षा संस्था संदीपनी एकेडमी द्वारा अध्ययन और अध्यापन को विस्तृत करने के उद्देश्य से लाइब्रेरी में SOUL 3.0 सॉफ्टवेयर का संचालन शुरू होने जा रहा है , जिसे INFLIBNET के द्वारा विकसित किया गया है SOUL 3.0 में 6 Modules होते हैं। जिससे लाइब्रेरी के सभी कार्यों को करने में समय की बचत होती है, जो कार्य अब तक भौतिक रूप से होते थे लाइब्रेरी के SOUL 3.0 सॉफ्टवेयर के माध्यम से issue &return संबंधी अन्य कार्य संचालित किए जाएंगे जो पुस्तकालय जो पुस्तकालय को कंप्यूटरीकृत करने के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा कदम है।
यहां की लाइब्रेरी में पाठ्यक्रम से संबंधित पुस्तकों की उपलब्धता के अलावा विद्यार्थियों के लिए कॉमिक्स, कहानियां, एवं युवाओं हेतु प्रतियोगी परीक्षा संबंधी किताबें जैसे सामान्य ज्ञान, छत्तीसगढ़ी ज्ञान, करंट अफेयर्स, के अतिरिक्त आध्यात्मिक ग्रंथों का संग्रह है सॉफ्टवेयर का उद्घाटन 12 जनवरी 2023 को दोपहर 2:30 बजे लाइब्रेरी में विभागीय प्राचार्यों द्वारा द्वारा किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

www.khabar36Garh.in

Back to top button
error: Content is protected !!