बिलासपुर

मध्यान्ह समिति से ग्रामीण हुए त्रस्त, हटाने कलेक्टर से गुहार

मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक

बिलासपुर कलेक्टर को स्वय सहायता समूह कुकदा को हटाने दिया गया आवेदन
पूर्व माध्यमिक शाला कुकदा

सीपत न्यूज

स्वयं सहायता समूह कुकदा को पूर्व माध्यमिक शाला कुकदा में मध्याह्न भोजन संचालक को हटाने बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार से आवेदन देकर मध्याह्न भोजन समिति को हटाने लगाएं गुहार  उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खुदा विकासखंड मस्तूरी जिला बिलासपुर में वैभव स्व सहायता समूह द्वारा मध्यान भोजन का संचालन किया जाता है उक्त समूह के संबंध में हमारा शिकायत निम्न अनुसार है उक्त समूह द्वारा मध्यान भोजन की मीनू के अनुसार निर्धारित मात्रा में सामग्री प्रदान नहीं किया जाता सब्जी सड़ी गली युक्त रहती है बच्चों को निर्धारित मापदंड के अनुसार स्वादिष्ट भोजन नहीं दिया जाता समूह द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है बच्चों को उनका हक नहीं मिल रहा है समूह द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है बच्चों को उनका हक नहीं मिल रहा है उक्त समूह का संचालन श्रीमती ममता पाटन वाह-वाह श्रीमती ज्योति पाटन मार्ग द्वारा किया जाता है समूह में 10 सदस्य केवल उसके परिवार के वारसदार है खुद ही सदस्य गांव से बाहर के हैं समूह द्वारा 2008 से मध्यान भोजन संचालित किया जा रहा है पूर्व में जो सदस्य समूह में थे वह निकाल दिया गया है केवल अपने ही परिवार के सदस्य वार्ड सुधारों को समूह में रखकर मध्यान भोजन में अनियमितता बरती जा रही है वह आर्थिक लाभ अर्जित किया जा रहा है समूह द्वारा फर्जी प्रस्ताव तैयार कर मध्यान भोजन की राशि निकाली जा रही है

तथा अनियमितता बरती जा रही है जून 2 जनवरी 2023 को गद्दी सहायता विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण जांच के दौरान श्रीमती ज्योति पाटनवार  उसके पति जगलाल पाटनवार उसकी बहू द्वारा हम गांव वालों को टेबल ठोककर कोर्ट में घसीटने व जेल भेजने की धमकी दी गई जंहा हम सभी पालक वहां उपस्थित साथ ही बाहर निकल कर कुत्ता शब्द से गाली दी गई जिससे हम बहुत अपमानित हुए हैं श्रीमती ममता पाटनवार श्रीमती ज्योति पाटनवार दोनों बहन एक ही घर के पास रहती है तथा दोनों स्वस्थ मितानिन का कार्य  करते हुए समिति के अध्यक्ष व सदस्य के पद रखकर आर्थिक लाभ अर्जित कर रही है यह भी एक जांच का विषय है समूह के सदस्य श्रीमती पूजा कश्यप ग्राम पंचायत की नागरिक नहीं है फिर भी उसको समूह का सदस्य बनाया गया है तथा कुछ समय पूर्व फर्जी तरीके से रसोईया रखा गया था जिसका गांव वालों ने भारी विरोध किया तो उसका नाम हटा लिया पर वह अभी भी समूह का सदस्य है स्व सहायता समूह का गठन केवल और केवल मध्यान भोजन संचालन करने के लिए किया गया है इससे अतिरिक्त द्वारा और कोई कार्य नहीं किया जाता है जो भी पालक मध्यान भोजन निरीक्षण करने जाते है उसको देख लेने की धमकी दी जाती है समूह के द्वारा प्रधान पाठक की जो शिकायत की गई वह पूरी तरह से फर्जी द्वेष भावना किया गया है बार-बार फर्जी शिकायत करने से शिक्षकों का कार्य प्रभावित होने से गांव के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रहा है समूह के द्वारा स्कुल में बार-बार पत्रकार भेजा जाता है जिससे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ता है उनके द्वारा जो मिडिया भेजा जाता है बिना पालक शिक्षकों के अनुमति से बच्चों की फोटो खींचा जाता है  जिससे बच्चों की पढ़ाई हो रही है उस पर प्रभावित हो रहा है वही इस तरह की गंभीर समस्याओं से हमारी निराकरण करने की कृपा करें यदि हमारी समस्या का समाधान निराकरण नहीं किया गया तो भविष्य में वैभव स्वसहायता समूह कुकदा के विरुद्ध उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे रामस्वरूप लैहषन अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति कुकदा सम्मत दास पांडे,सुशील कुमार, सोना लाल,अश्विनी कुमार,अनिल कांनगो,लतेलराम लहर्षन,सहित ग्रामवासीयों में  आक्रोश है

*अश्विनी भारद्वाज*

 बीईओ शिक्षा विभाग मस्तूरी का कहना है कि वर्तमान स्वय सहायता समूह को हटा कर नये समूह बनाकर मध्यान भोजन का संचालन किया जाएगा,शिकायत पर जांच कर कार्रवाई किए जाएंगे

Back to top button
error: Content is protected !!