बिलासपुर

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन 19 जनवरी तक

मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक

जिला जनसंपर्क कार्यालय,
बिलासपुर, छत्तीसगढ़
समाचार

बिलासपुर 12 जनवरी 2023/एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र सरगंवा, जोंधरा, कुकुर्दीकेरा, जयरामनगर, लोहर्सी, भदौरा, वेदपरसदा, सरगंवा एवं गोबरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1-1 रिक्त पदों एवं आमाकोनी, डोमगांव, विद्याडीह, हरदीगांव एवं बुढ़ीखार में सहायिका के 1-1 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन सील बंद लिफाफे में 19 जनवरी 2023 तक किये जा सकते है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
रचना/41/41
–00–
समाचार
’कृषि मास मीडिया की बैठक 19 जनवरी को’
बिलासपुर 12 जनवरी 2023/कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 19 जनवरी को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि, बिलासपुर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में माह फरवरी 2023 में आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय और वार्ताकार तय किये जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!