छात्राएं शिक्षा से वंचित न हो सरकार की योजनाओं का ले लाभ :- तहसीलदार
माया अंचल

मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक

सरस्वती सायकिल योजना के तहत कक्षा नवमी के 52 बालिकाओं को सायकिल प्रदान किया गया
सीपत :— शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्राभाठा में मंगलवार को सरस्वती सायकिल योजना के तहत कक्षा नवमी के 52 बालिकाओं को सायकिल प्रदान किया गया। छात्राओं को सायकल मिलते ही उनके चेहरों पर मुस्कान दिखी l कार्यक्रम के दौरान तहसील के तहसीलदार श्रीमती माया अंचल छात्रों को साइकिल वितरण करते हुए कहा कि शिक्षा से कोई भी छात्राएं वंचित न हो और आप सभी मेहनत करे और अपने पैरों पर खड़े होने का प्रयास करें l सरकार की बहुत सारी योजनाएं है जो आपको आगे बढ़ने में सहायता मदद करेगी l निशुल्क सरस्वती सायकल योजना वितरण कार्यक्रम के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उमेश चंद्राकर अध्यक्ष शाला विकास समिति , पीताम्बर सीदार,पप्पू साहू, दुर्गा तिवारी , विजय गुप्ता, अशोक सूर्यवंशी ,मनोहर पात्रे रामेश्वर साहू, अर्जुन शर्मा, हरिश्चन्द्र श्रीवास शांति पॉल पटेल उमेश कश्यप शाला के प्राचार्य डॉक्टर सुजय कुमार शरण वासुदेव नारायण देवांगन, विनय कश्यप, श्रीमती अंजू चौहान नरेन्द्र कुमार कर्ष कार्यक्रम संचालन हर प्रसाद भारद्वाज के द्वारा किया गया l इस अवसर पर स्कूल की समस्त शिक्षक शिक्षिका व बालिका उपस्थित रहे।
