बिलासपुर
आसमां,तबस्सुम, आएशा ने जीती मेहंदी लगाओ-हाथ सजाओं प्रतियोगिता

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर
22 जनवरी 2023
बिलासपुर राजीव युवा मितान क्लब बिलासपुर विधानसभा वार्ड क्र: 31 द्वारा वार्ड में “मेंहदी लगाओ – हाथ सजाओ” प्रतियोगिता आयोजित की गयी वार्ड की अभिभावक एवं पार्षद दीदी शहज़ादी क़ुरैशी ने प्रतिभागी बेटियों के संग प्रतियोगिता में पूरे समय उनके मध्य उपस्थित रह उनका उत्साह वर्धन किया।
समस्त प्रतिभागियों को वार्ड पार्षद दीदी शहज़ादी क़ुरैशी, युवा मितान क्लब बिलासपुर विधानसभा समन्वयक शिबली मेराज खान, वार्ड क्लब अध्यक्ष सिकंदर अहमद (बल्लि) द्वारा पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने युवा मितान क्लब ने वार्डवासियों का आभार प्रस्तुत किया।
