बिलासपुर
सुन्नी नूरानी मस्जिद पंधी का संगे बूनियाद (भूमिपूजन) किया गया


Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर
मुस्लिम जमात पंधी के पदाधिकारी एंव सदस्यों के कड़ी मेहनत लगन से कार्य की शुरुआत
खम्हरियां न्यूज:- मुस्लिम जमात पंधी ने काफी जद्दोजहद कर सुन्नी नूरानी मस्जिद पंधी का आज संगे बूनियाद (भूमिपूजन) किया गया जिसमें मुस्लिम जमात पंधी के सदर गुलाम मुस्तफा,सेक्रेटरी नूर खान,खजांची जाबिर खान हाजी शमशेर खान लगरा,मुराद भाई अफ़रोज़ खान,नूरानी मस्जिद के पेश इमाम अयूब रज़ा,यूनूस मेमन, यूनुस रज़ा गतौरा,सजप खान,उस्मान गनी,अकरम,गुलाम मुर्तुजा,कासीम खान,तैयब खान आदि क्षेत्र के मुस्लिम समाज व मुस्लिम जमात पंधी आदि उपस्थित रहे
