बिलासपुर
दल्हा पोड़ी के पास हाथियों का झुंड
ब्रैकिगं न्यूज
Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर
दल्हा पोड़ी पहाड़ से होते हुए आज सुबह अर्द्धनागेश्वर के आसपास में 11 हाथियों का झुंड आ चुका है ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है वहीं वन विभाग के द्वारा आशंका जताई जा रही है कि लूथरा होते हुए मजुरपहरी की ओर जा सकता है वहीं इस मामले में वन विभाग के डिप्टी रेंजर पूरी तरह हाथियों के झुंड में नजर रखें हुए हैं
वहीं ग्रामीण क्षेत्र के उनी कुली खम्हरियां लुतरा के ग्रामीण अपने अपने घरों में रहें कोई बाहर ना निकले