बिलासपुर

दल्हा पोड़ी के पास हाथियों का झुंड

ब्रैकिगं न्यूज

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

खम्हरियां से महज़ 5 किलोमीटर दूर हाथियों का झुंड आ चुका है


दल्हा पोड़ी पहाड़ से होते हुए आज सुबह अर्द्धनागेश्वर के आसपास में 11 हाथियों का झुंड आ चुका है ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है वहीं वन विभाग के द्वारा आशंका जताई जा रही है कि लूथरा होते हुए मजुरपहरी की ओर जा सकता है वहीं इस मामले में वन विभाग के डिप्टी रेंजर पूरी तरह हाथियों के झुंड में नजर रखें हुए हैं
वहीं ग्रामीण क्षेत्र के उनी कुली खम्हरियां लुतरा के ग्रामीण अपने अपने घरों में रहें कोई बाहर ना निकले

Back to top button
error: Content is protected !!