दादी अम्मा दरगाह खम्हरिया का 35 वां सालाना उर्स का आगाज 9 मार्च गुरुवार को परचम कुशाई के साथ होगा


10 मार्च शुक्रवार रात्रि नौ बजे महफिलें समां कव्वाली मुरादाबाद युपी के विडियो आडियो सिंगर आरिफ़ आमील साबरी की प्रस्तुति देगें
_____________________________________
Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर
खम्हरियां न्यूज
हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह की वालिदैन बेगम बी साहिबा दादी अम्मा खम्हरिया स्थित दरगाह का तीन दिवसीय 35 वां सालाना उर्स गुरुवार को सुबह 11 बजे दरगाह कमेटी,ग्राम पंचायत,मुस्लिम जमात खम्हरिया, चादर शिरनी दुकान और ग्रामवासियों के द्वारा भाईचारे के साथ मिलकर दादी अम्मा के सालाना उर्स पाक के परचम कुशाई में साथ होगा जंहा दरगाह में सभी धर्म के लोग सद्भावना का प्रतीक चादर पेश कर देश प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी जाएगी वहीं इस साल के सालाना उर्स 9 मार्च गुरुवार से 11 मार्च सनिवार तक होगा जंहा दूर दूर से आए हुए जायरिनों के लिए शुद्ध शाकाहारी लंगर (भंडारा) तकसीम किया जाएगा साथ ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है वहीं उर्स का परचम कुशाई के साथ सालाना उर्स का आगाज किया जाएगा साथ ही दरगाह खादिम एंव कमेटी अपने सदस्यों के साथ मिलकर करेंगे वहीं 11.30 बजे गुश्ल किया जाएगा साथ ही 10 मार्च शुक्रवार रात्रि नौ बजे महफिलें समां कव्वाली मुरादाबाद युपी के विडियो आडियो सिंगर आरिफ़ आमील साबरी की प्रस्तुति देगें इस दादी अम्मा दरगाह खम्हरियां का सालाना उर्स की तैयारियां पूर्ण