रायपुर

भाजपा के सभी सांसद चुप ना बैठें, छत्तीसगढ़ के हक का पैसा वापस दिलवाएं : इदरीस गांधी

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

प्रेस विज्ञप्ति

रायपुर 15 फरवरी,
छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के आरोप को सच्चाई से परे आधारहीन करार दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता अपना वजूद बनाए रखने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
इदरीस गांधी ने कहा कि डॉ. रमनसिंह ने ट्वीट करके आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास वापिस लौटाकर राज्य सरकार ने लाखों परिवार की छत छीन ली और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गर्त में डाल दिया है. उनके इस बयान पर हंसी आती है. छत्तीसगढ़ को केन्द्र से 35000 करोड़ रूपये लेने हैं लेकिन भाजपा नेता इस पर कुछ नहीं बोलते. भाजपा के सभी नौ सांसदों को केन्द्र से कहकर छत्तीसगढ़ के हक का पैसा तत्काल दिलाना चाहिए.
श्री गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास का 1500 करोड़ की दो किश्तें लगभग 3000 करोड़ रूपये बकाया है, जिसे केन्द्र सरकार को तत्काल देना चाहिए ताकि विकास योजनाएं तेजी से पूरी की जा सकें लेकिन केन्द्र सरकार जानबूझकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार से दोगला व्यवहार कर रही है. ऐसे में समझ में आ रहा है कि फरेब की दुकान लगाकर झूठ कौन बेच रहा है

Back to top button
error: Content is protected !!