बिलासपुर

खेल के क्षेत्र में ग्रामीण युवाओं का भविष्य उज्जवल है:- अशोक राजवाल

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

सभापति अंकित गौरहा, कांग्रेस नेता अशोक राजवाल सहित अतिथियों ने क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया खिलाड़ियों को दी बेहतर खेल खेलने के लिए शुभकामनाएं

कांग्रेस नेता अशोक राजवाल ने क्रिकेट प्रतियोगिता झलमला सीपत में मुख्य अतिथि के रूप में शुभारम्भ करते हुए कहा है कांग्रेस सरकार खेल के क्षेत्र में युवाओं को आगे आने का मौका दे रहा है।

सीपत:- मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झलमला में झलमला एकता क्लब क्रिकेट द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका पहला ईनाम बीस हजार व कप और दूसरा दस हजार व कप तीसरा पाँच हजार व कप रखा गया है। शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा, पूजा अर्चना श्रीफल तोड़कर और फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता अशोक राजवाल ने खिलाड़ियों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे आने का मौका दे रहा है। जिसमें पहला उद्घाटन मैच नगोई टीम और लखराम टीम के बीच रखा गया जिसमें लखराम टीम ने बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में अस्सी रन का टार्गेट दिया नगोई टीम ने छः ओवर में इक्यासी रन बना कर मैच में जीत हासिल कर लिया।

अतिथियों द्वारा आयोजन समिति को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए हौसला बढ़ाया और कहा सरकार द्वारा दिए जा रहे खेल के मदद के बारे में बताया गया, सभी खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया, किस तरह से आप खेल में आगे बढ़ सकते है और अपने आर्थिक स्थिति को खेल के माध्यम से सुधारा जा सकता है, उद्घाटन मैच में उपस्थित मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता अशोक राजवाल, अध्यक्षता सभापति राहुल सोनवानी,विशिष्ट अतिथि सभापति अंकित गौराहा,विशिष्ट अतिथि अरविंद लहरिया, अतिथि युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विरेंद्र यादव, महासचिव विकास दुबे, अथर्व मगर,जानू टंडन आजोजक समिति जफर, अजीज, अंशु, शेरा, शंभु, विनोद, फ़िरोज़, मुकेश, वारिस, जुल्फिकार ग्रामवासी खिलाड़ीगण एवं समस्त क्रिकेट समिति के लोग आदि उपस्थित रहे।

______________________________________________________✍🏻 🎤
छत्तीसगढ़ के सभी जिला ब्लॉक मुख्यालय में संवाददाता नियुक्त करना है



हर छोटी-बड़ी खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें☄️🌈

देश प्रदेश की सबसे तेज खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें khabar36Ghar.in

इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें👇
मोहम्मद नज़ीर हुसैन
पढ़े न्यूज़ 🌐

संपर्क करे.
91+9754493341
Khabar36Ghar.in

जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👉🏻, ख़बर 36 गढ़ न्यूज

Back to top button
error: Content is protected !!