बिलासपुर
सीपत में मुख्यमंत्री कन्या सामुहिक विवाह का आयोजन 22 मार्च बुधवार को होगा

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर
बिलासपुर:- अरपांचल की इस पवित्र भूमि व पावन वेद मंत्रों से अलंकृत मण्डन में अग्नि के लक्ष्य में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामुहिक विवाह सम्मेलन कल 22 मार्च 2023 दिन बुधवार 11:00 बजे से एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय भवन के समीप सीपत विकासखंड मस्तूरी को संपन्न होगा