लाखों की सट्टा-पट्टी लिखते रायपुर के 8 सटोरिए गिरफ्तार

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर
रायपुर। जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सट्टा संचालन करने वाले कुल 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 8,550/- रूपये तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया जाकर सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की गई। सटोरियों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

______________________________________________________✍🏻 🎤
छत्तीसगढ़ के सभी जिला ब्लॉक मुख्यालय में संवाददाता नियुक्त करना है
हर छोटी-बड़ी खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें☄️🌈
देश प्रदेश की सबसे तेज खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें khabar36Ghar.in
इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें👇
मोहम्मद नज़ीर हुसैन
पढ़े न्यूज़ 🌐
संपर्क करे.
997544933411+
Khabar36Ghar.in
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👉🏻, ख़बर 36 गढ़ न्यूज