बाइक सवार तीन युवाओं को अज्ञात ट्रैक्टर ने लिया अपनी चपेट में पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना




bilaspur Ripotar
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज -पचपेडी थाना क्षेत्र ग्राम धुवाकारी बाजार चौक के पास एक अज्ञात अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया जिस पर बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको तत्काल मस्तुरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रिफर कर दिया है मिली जानकरी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम धुवाकारी बाजार चौक के पास शाम 7:00 बजे बजे के आसपास मल्हहार से पचपेडी की ऑर जा रहे अज्ञात ट्रैक्टर ने पचपेडी की ओर से मल्हार की और आ रहे बाइक क्रमांक CGT10 0514 को सामने से अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक में सवार तीन युवाओं को कमर सर एव पेर में गंभीर चोट लगी है, जिससे आस के लोगों ने डायल 112 को सूचना दी मौका पर पहुच पचपेढ़ी पुलिस एव डायल 112 के स्टाफ ने घायलों को तत्काल मस्तूरी स्थिति स्वास्थ्य केंद्र ले जIया जहां घायलों को गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर स्थित अस्पताल रेफर कर दिया गया है वही शुरूआती पूछताछ से पता चला है कि तीनो गंभीर रूप से घायल दीपक पटेल शंकर यादव एवं कमल पटेल ग्राम ओखर निवासी बताया जा रहा है पचपेडी पुलिस ने घायलों के परिवार को घटना की सूचना दे कर ट्रैक्टर की पतासाजी में जुट गई है…




हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9754493341*