बिलासपुर

प्रभारी सचिव पिंगुआ ने किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण

मोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपु

प्रभारी सचिव श्री मनोज पिंगुआ ने आज कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के साथ दौरा कर रतनपुर क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया


बिलासपुर, 16 फरवरी 2023/

बिलासपुर:- गृह और वन विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री मनोज पिंगुआ ने आज कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के साथ दौरा कर रतनपुर क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। श्री पिंगुआ ने खंडोबा मंदिर से महामाया चैक खूंटाघाट तक लगभग 8 किलोमीटर की लंबाई में बन रहे निर्माणाधीन सड़क का बारीकी से अवलोकन किया। प्रमुख सचिव ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं उसमें उपयोग किए जा रहे सामग्रियों को भी देखा और अधिकारियों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि

18 करोड़ 36 लाख की लागत से राज्य सरकार की मद से यह सड़क बनाई जा रही है। श्री पिंगुआ ने मां महामाया मंदिर में भी माता का दर्शन किया। इस अवसर पर एसडीएम हरिओम द्विवेदी, ईई बीएल कापसे, एसडीओ उमेश नायक, तहसीलदार शिल्पा भगत भी उपस्थित थीं।

______________________________________________________✍🏻 🎤
छत्तीसगढ़ के सभी जिला ब्लॉक मुख्यालय में संवाददाता नियुक्त करना है

हर छोटी-बड़ी खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें☄️🌈

देश प्रदेश की सबसे तेज खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें khabar36Ghar.in

इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें👇
मोहम्मद नज़ीर हुसैन
पढ़े न्यूज़ 🌐

संपर्क करे.
91+9754493341
Khabar36Ghar.in

जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👉🏻, ख़बर 36 गढ़ न्यूज

Back to top button
error: Content is protected !!