बिलासपुर

कुकदा के नारंगी वन क्षेत्र में 4 स्थानीय ग्रामीणों ने किया अतिक्रमण को हटाया गया,10 एकड़ जमीन को वन विभाग की टीम ने कराई मुक्त

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

नारंगी वन क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को हटाने पहुंचे वन विभाग के सोठी सर्किल डिप्टी रेंजर अब्दुल हफीज ख़ान व टीम एवं जनप्रतिनिधी

ख़बर 36 गढ़ न्यूज रविवार 5 मार्च 2023

खम्हरियां:- कुकदा के नारंगी वन क्षेत्र से 4 लोगों ने किया अतिक्रमण को हटाया गया जंहा 10 एकड़ जमीन को वन विभाग की टीम ने मुक्त कराई गई आज रविवार को ग्राम कुकदा में नारंगी वन क्षेत्र के सरकारी जमीन मे बेजाकब्ज़ा किया जा रहा था जिसको निगरानी मे लेते हुए वहा से अतिक्रमण को हटाया गया जिसमे वन विभाग अमला के सोठी सर्किल डिप्टी रेंजर अब्दुल हाफ़िज खान,चंद्रहास तिवारी, महिलांगे , नूर मोहम्मद (सभापति, जनपद पंचायत मस्तूरी), वीरेंद्र कुमार लैहर्षण (अध्यक्ष, राजीव युवा मितान क्लब संघ सीपत), संतोष पाटनवार (पूर्व सरपंच कुकदा), रामस्वरूप लैहर्षण, प्रकाश कानगो, कपिल नारायण, लेखराम ,भानुप्रताप पत्रवानी, आदि ग्रामवासी उपस्थित रहें !!

Back to top button
error: Content is protected !!